दूषित पानी पीने को मजबूर लोग नगर पंचायत में दर्जनों सफाई कर्मी फिर भी जगह जगह लगे गंदगी के अंबार

रिपोर्टर:- विशाल शर्मा
पोहरी नगर परिषद एक बार फ़िर से बानी लोगो के लिए बीमारी का अड्डा जगह जगह फैली गंदगी
जनप्रतिनिधि होने के बाद भी वार्डों की जनता परेशानी के दौर से गुजर रही है। नगर भर में लगे गंदगी के अंबार
सरकार करोड़ों रुपए स्वच्छता पर खर्च कर रही है वहीं नगर परिषद पोहरी के हर वार्ड में कहीं ना कहीं गंदगी के अंबार देखने को मिल सकते है वार्डो में फैली गंदगी और नालियों का साफ ना होना कहीं ना कहीं बीमारी फैलने के आसार को दर्शाता है। दर्जनों सफाई कर्मी और दर्जनों गाड़ी
फिर भी जनता सफाई के लिए परेशान, हर माह परिषद का लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च होने के बाद भी सफाई ना होना परिषद में होने वाले भ्रटाचार को दर्शाता है।
*दूषित पानी पीने को मजबूर*
बदबूदार ओर दूषित पानी पीने को मजबूर है लोग, नगर परिषद द्वारा डाली गई नई लाइने नालियों में है और सप्लाई के लिए लगाए गए बालो में नाली का गंदा पानी जा रहा जिससे नलों की सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है।
शिवपुरी जिले की पोहरी नगर पंचायत जो अपने विवादो को लेकर जिले से लेकर संभाग भर में चर्चित है जनप्रतिनिधियों के आपसी विवाद के कारण विकास कार्य तो रुके ही है साथ
देश भर में मोदीजी स्वच्छता के लिए अभियान चला रहे है और केंद्र और राज्य
नगर परिषद पोहरी की जनता के लिए दूषित पानी और बदबू के साथ गंदगी के अंबार
लाखो खरच रूपये होनै के बाद भी नगरपरीषद आँफिस के आसपास सहित चौराहे का बिकास नही हो सका जिसका नतीजा है कि आज पोहरी नगरपरिषद मुख्यालय पर जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है मैन रोड के गडडो मोहललो मे आम रासतो पर सहित नाली व नालो मे गंदा पानी भरा हुआ है जिससे पोहरी नगर में मच्छरों का आतंक हे जिनसे बीमारी भी फेल रही है नगर परिषद में रखी फोग मशीन धूल खा रही है जिनपर नगर परिषद ने लाखो खर्चा किए आज नगर परिषद की सोभा बनी फॉग मशीन और दबाईया और बिलीचिग पावडर गोदामों की शोभा बड़ा रहे हे सब के कागजो मे ही फर्जी तरीके से भुगतान हो रहा है
नगरपरिषद आँफिस सहित मैन रोड पर गडडो मे ही पानी भरा होना वही जगह जगह नाली सहित नाले मे गंदगी व पानी भरा होने से पनपने मच्छरो से डेगू टाईफाईट मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी फैलने की कगार पर है इसके बाद भी नगर परिषद के अधिकारी के कानो पर चू तक नही रेग रही है
क्योकि उनकी गिदद जैसी दृषिट फरजी बिलो का भुगतान करके अपनी जेब भरने से उनकी तरफ से तो बिकास भाढ मे जाऐ वो कहाबत है अपना काम बनता और भाढ मे जाऐ जनत
फरजी भुगतान भृष्टाचार और घोटालेबाज के नाम से बिख्यात है पोहरी की नरक पंचायत जिसका उदाहरण साफ है कि 20 सीएम ओ बदल गये
कीचड व गंदगी के ढेर मे सहित दूषित पेयजल के लिए तब्दील पोहरी की नरक परिषद दो साल नगर पंचायत के पूरे होने के बाद भी मुख्यालय पर ही कोई बिकास नही हुआ तो गावो और मोहल्लो मे क्या हाल होगा और नगरपरिषद मे करोड़ो की राशि अभी तक के हिसाब से ठिकाने लग चुकी है इसके बाद स्तिथि और खराब हो गयी क्योकि यहा कोई सुनने बाला नही बस उनकी तो शेर जैसी ढाण कमीशन पर लगी हुई है और कब सारे फंड को ठिकाने लगाकर धीरे से निकले
पोहरी नगरपरिषद मे जगह जगह गंदगी होने से व नाली नालो गडडो मे भरा पानी से मलेरिया टाईफाईड डेगू जैसी बीमारी बढी डाँक्टरो के यहा लगी भीड