शनिवार शाम को आयोजित होगी विशाल भजन संध्या

सेंधवा श्री हरिकथा सत्संग समिति सेंधवा के तत्वाधान में शनिवार 30 सितंबर को शाम 7 30 बजे लायंस कम्युनिटी हॉल किले अंदर एक विशाल भजन संध्या s उत्तरप्रदेश के कलाकारों की टोली द्वारा रखी गई हे एकल अभियान अंचल सेंधवा में दिनांक 28/09/2023 को सुबह 10 बजे एकल अभियान हरिकथा योजना भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एकल अभियान अंचल कार्यालय सेंधवा में बैठक हुई जिसमें भजन संध्या आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें हरिकथा योजना समिति अध्यक्ष श्री गिरधारीलाल गोयल, सचिव श्री निलेश जैन कोषाध्यक्ष राजेंद्र नरेडी पंकज झवर ग्राम स्वराज मंच योजना समिति संयोजक श्री प्रतिक चोपड़ा सदस्य डॉ अश्विन जैन श्री नवरत्न माहेश्वरी जी महेंद्र परिहार सेवाव्रती कार्यकर्ता मध्यभारत संभाग ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख श्री दीपक चौहान भाग आरोग्य योजना प्रमुख श्री नंदकिशोर चौहान अभियान प्रमुख श्री रामसिंह अलावे कार्यालय प्रमुख श्री नकुल भंडारी उपस्थित रहे
रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा