श्वेताम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 31अगस्त शनिवार से प्रारंभ होंगे।
रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहे है। इस महापर्व के अंतर्गत प्रतिदिन मंदिर जी मे प्रक्षाल, केशर पूजा,स्नात्र पूजा,आरती होगी एव प्रतिदिन ज्ञानशाला में 9.30 बजे से हेमंत जैन द्वारा कल्पसूत्र वाचन होंगा ।दोपहर में भगवान की प्रतिदिन आकर्षक अंगरचना समाज के कलाकारों द्वारा की जायेगी।शाम को सामूहिक प्रतिकमण तथा रात में आरती व भक्ति भी होगी। इस अवसर पर मंदिर जी मे विद्युत सज्जा की गई है। 4 सितंबर को भगवान महावीर का जन्मवाचन समारोह तथा 7 सितंबर को संवत्सरी महापर्व मनाया जायेगा तथा सामूहिक छमायाचना की जायेगी।उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष श्री मांगीलाल जी मेहता, अमित जैन,दीपक जैन,कंवरलाल जी जैन,आजाद जैन,हेमन्त जैन,महावीर जैन,जितेंद्र मेहता,रवींद्र मंडोवरा,अभिषेक जैन,स्वप्निल जैन,संदेश मंडोवरा,जैनम जैन,उत्तम जैन,महेंद्र मेहता ने देते की हुए सभी कार्यक्रमो में पधारने की अपील समाजजनो से की।