इलाज के दौरान युवती की हुई मौत, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप।

घिरोर में बुखार के मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला आया सामने, जिसमे मरीज की चली गई जन। मामले का संज्ञान लेते हुए सी एम ओ ने टीम भेज कर हॉस्पिटल किया सील, जांच की शुरू।
जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र ग्राम ओय में चल रहे अस्पताल में बीती रात एक बुखार का मरीज भारती उम्र लगभग 20 वर्ष को भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान प्रातः मौत हो गई। वही परिजनों ने डाक्टर पर आरोप लगाते हुए मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने की बात कही गई है।
*क्या आरोप लगा रहे है परिजन*
मृतिका की बहन ने बताया कि बीती शाम भारती उम्र लगभग 20 वर्ष को बुखार आने के कारण राधा स्वामी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जिसको प्रातः गलत इंजेक्शन दिया, जिससे युवती की जान चली गई। डाक्टर और हॉस्पिटल कर्मचारियों द्वारा मृतिका के शव को बाहर रोड के किनारे बाइक पर सवेदनहीनता दिखाते हुए पटक आए। तो वही पैसे ऐठने का भी आरोप लगाया गया है।
*चिकित्सा अधिकारी ने क्या कार्यवाही की*
सी एम ओ डॉ रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया हे कि हॉस्पिटल रजिस्टर्ड हे परंतु जिसके नाम से अंकित है वह मौके पर नही मिले। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधिकारी ने टीम भेज कर जांच होने तक हॉस्पिटल को सील करा दिया है। जांच चल रही है जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट — जाज़िब उमर