लटेरी में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई कृष्ण जन्माष्टमी की जयंती

रिपोर्ट राजेश भास्कर
लटेरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ चौरसिया पहले से हुआ जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हुए यादव समाज द्वारा निकाले गए भव्य चल समारोह में सुंदर छवि कृष्ण की झांकी वृंदावन की नगरी से आए कलाकार डीजे ढोल नगाड़े और आसमान में उड़ती चमक मनमोहन थी चल समारोह लटेरी के मुख्य मार्ग से होता हुआ तपोवन भूमि तालाब आश्रम पर यादव समाज की धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ चल समारोह में भगवान भोलेनाथ की झांकी डीजे पुष्प बरसा करती तेज धमाकेदार टॉप और आकर्षित करती हुई आतिशबाजी जुलूस में आकर्षण का केंद्र रही जुलूस का जगह-जगह कई समाज संगठन एवं भाजपा मंडल ब्लॉक कांग्रेस धाकड़ समाज सेवा समिति मीणा समाज सेवा समिति द्वारा जुलूस प्
तपोवन पर जाकर भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई और जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।