पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे जी न्याय के लिए निकाली पैदल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर तक करेगी
दबंग केसरी बैतूल। पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे जी 28,09,2023 दोपहर 1:00 बजे से अपने हाथ में भारतीय संविधान के साथ अपने गृह क्षेत्र आमला से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार के घर तक के लिये निकाली पेदल न्याय यात्रा 22 जून 2023 को निशा बांगरे जी ने अपना त्यागपत्र म प्र शासन को भेजा तब से लेकर आज तक उन का त्यागपत्र यह शिवराज भाजपा सरकार मंजूर नहीं कर रही है शिवराज सरकार एक दलित अफसर बेटी के साथ साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के एससी एसटी वर्ग के साथ में अन्याय कर रही है ऐसी घमंडी भाजपा शिवराज सरकार के खिलाफ एक दलित अफसर बेटी अपने हक अधिकार के लिए निकली सड़कों पर छोटी बहन निशा यह आपका संघर्ष इतिहास में स्वर्णमय में अक्षरों से लिखा जाएगा छोटी बहन निशा समुच्चय आमला सारणी की जनता आपके साथ है मुझे उम्मीद है यह आपकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगीे।
रिपोर्ट राजू खातरकर