बड़े हर्ष उल्लास के साथ श्री गणेश का विसर्जन किया गया।

महेश्वर तहसील के ग्राम जलकोटा में श्री गणेशाय का विसर्जन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया बड़ी ही धूमधाम ओर डीजे साउंड के साथ गाना बजाना हुआ ओर रैली के के माध्यम से सबको एकता का संदेश दीया ताकी माला की तरह हम सबको पिरोए रहना है।
रिपोर्ट सुरेश चक्रवर्ती।