प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश पर सरदारपुर-राजगढ महाविद्यालय मे छात्र मांग पत्र वितरित किए
रिपोटर राजेश यादव
भारतीय राष्ट्रय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चैकसे के निर्देश पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के मार्गदर्शन मे सरदारपुर विधानसभा की एनएसयूआई इकाई द्वारा मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ मे छात्र हित मे छात्र मांग पत्र का वितरण किया। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मोहित जाट ने बताया कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई द्वारा सरकार से पेपर लीक पर कडा कानून बनाकर दोषियो को 20 वर्ष की जेल एवं 10 करोड का जुर्माना लगाने, 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रो को छात्रवृत्ति प्रदान करने, छात्रवृत्ति पोर्टल का सुगम बनाने, आवश्यक महाविद्यालयो मे सीट वृध्दि करने, एसटी-एससी वर्ग के छात्रावासो की संख्या इसी सत्र मे दोगुना करने, महाविद्यालयो मे प्राध्यापको के रिक्त पद शीघ्र भरे जाने, छात्र संघ चुनाव इसी वर्ष कराए जाने की मांग की जा रही है जिसके तारतम्य मे सरदारपुर विधानसभा की एनएसयूआई इकाई द्वारा भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ को छात्र मांग पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष महेश कुमावत, अरविन्द जाट, गजराज भूरिया, अभिषेक काग, मनीष सिसौदिया, मनोज, राहुल, ललित, निधि पुरोहित, राधिका मारू, रानी मारू, विनिता पाटीदार, कुमकुम आदि उपस्थित रहे।