Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती है,

रिपोर्ट – नरेश चौकसे

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से प्रभावित होकर चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म पर किया भव्य स्वागत नेपानगर के बुधवार मार्केट निवासी कॉन्ट्रेक्टर विजय चौकसे के घर कन्या ने लिया जन्म – कन्या के जन्म को चौकसे परिवार ने मनाया जश्न के रूप में कन्या के घर पहुंचते ही आतिशबाजी ढोल ताशे और पुष्प वर्षा कर कन्या और माता-पिता का परिवार जनों ने किया भव्य स्वागत

कन्या के इस तरह गृह प्रवेश और स्वागत देख हर कोई प्रसन्नता पूर्वक आयोजन को देखा नजर आया l विजय चौकसे के घर दो वर्ष पहले भी बड़ी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था

अब दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी के जन्म उपरांत भी जश्न का माहौल है छोटी बिटिया अवंशी के प्रथम बार घर आगमन पर चौकसे परिवार ने एक बार फिर समाज को बेटियों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखने का संदेश देने का एक प्रयास किया है

बेटियो को समाज में बेटों के बराबरी का मान-सम्मान दिलाने के लिए चलाए जा रहे तमाम सरकारी व गैर-सरकारी अभियान का असर अब मध्य प्रदेश में दिखता नजर आ रहा है लोग अब बेटी के जन्म पर की भी खुशी मनाते हैं। नेपानगर के चौकसे परिवार ने तो कमाल ही कर दिया, परिवार में बेटी के जन्म की खुशी में दिवाली से पहले ही दिवाली मना ली। घर को फूलों से सजा दिया, ढोल-बाजों और आतिशबाजी के साथ ‘लक्ष्मी ’ का स्वागत किया।

नेपानगर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की एक प्रमुख औद्योगिक नगरी है जो अखबारी कागज बनाने की मिल के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इन दिनों यह नगर यहां के प्रतिष्ठित मीडियाकर्मी नरेश चौकसे के परिवार की वजह से चर्चा में है। नरेश चौकसे के छोटे भाई श्री विजय चौकसे की धर्मपत्नी मोहिनी चौकसे ने तीन महीने पहले महाराष्ट्र के अमरावती के मोर्शी कस्बे में अपनी दूसरी पुत्री अवंशी को जन्म दिया l

बीते मंगलवार को पहली बार बिटिया अवंशी अपने घर आ रही थी। बिटिया अवंशी की दादी श्रीमती अंजू चौकसे, ताऊजी श्री नरेश चौकसे और ताईजी श्रीमती पूजा चौकसे उसे देखने को लेकर इस कदर उत्साहित थे, कि उसके आगमन को गृहप्रवेश का रूप दे दिया। अवंशी के स्वागत में पूरे घर को फूलों से सजा दिया गया। घर के प्रवेश द्वार से लेकर उसके कमरे तक जाने के रास्ते को गुलाब के फूलों से पाट दिया। नन्ही अवंशी के बिस्तर को फूलों से सजाया गया।

मंगलवार की श्याम घर के बाहर विजय चौकसे और उनकी पत्नी श्रीमती मोहिनी चौकसे जैसे ही अपनी नन्ही परी को गोद में लेकर अपनी कार से उतरे, वैसे ही पुष्प वर्षा होने लगी आतिशबाजी धूम-धड़ाके गूंज उठे। ढोल-बाजों की धुन पूरे परिवार ने नाच-गाकर नन्ही अवंशी का स्वागत किया। ताऊ नरेश चौकसे और ताईजी पूजा चौकसे ने आरती उतार कर तिलक लगाया। पुष्प वर्षा के साथ अवंशी का गृह प्रवेश कराया गया, अवंशी की दादा ने उसके नन्हे-नन्हे पांवों को महावर में डुबोकर रेशमी कपड़े पर उनकी छाप ली।

इस तरह अवंशी का गृहप्रवेश हुआ।

पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी गई। घर में बेटी का ऐसा स्वागत देखकर हर कोई दंग रह गया।

पत्रकार नरेश चौकसे ने चर्चा में बताया कि हम दो भाइयों के परिवार में कोई बेटी नहीं थी। उनका एक बेटा रुद्र चौकसे है, लेकिन कोई बेटी नहीं थी ऐसे में छोटे भाई विजय की अब दो बेटी हमारे लिए ईश्वर की ओर से भेजी गई खुशी की सौगात है।

नरेश चौकसे ने कहा कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं होतीं। बेटियां आज पूरे देश मे उच्च पदों पर आसीन हैं, यहां तक कि देश की प्रेसिडेंट भी एक महिला ही है। हमारे बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभा बुरहानपुर एवं नेपानगर में भी मातृशक्ति मा. अर्चना चिटनीस , मा. मंजू दादू विधायक है हमारे जिले की कलेक्टर भी एक महिला ही है पूरे भारत देश में किसी भी मोर्चे पर महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इन्हीं संदेशों से प्रेरित होकर हमारे घर जन्मी कन्या का हमने भव्य स्वागत कर प्रदेशवासियों को एक छोटा सा संदेश देने का प्रयास किया है कि बेटियों को बेटों से कम ना आंका जाए उन्हें भी बराबरी का सम्मान दिया जाए बेटियां हर मोर्चे पर बेटों से एक कदम आगे होती है

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!