श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खुरई के देव मुरलीधर यादव मंदिर ने दूसरे दिन दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया
प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी के दूसरे दिन किला गेट स्थित यादव मंदिर द्वारा विशाल दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन यादव मंदिर परिसर में किया गया जिसमें क्षेत्र से आये सैकड़ो की संख्या में लोगों ने दहीहंडी फोड़ने का प्रयास किया। बच्चे युवा सभी भगवान श्री कृष्ण के गानों पर थिरकते नजर आए सभी ने हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की के जय घोष लगते हुए बार-बार मटकी फोड़ने का प्रयास करते रहे। 2 घण्टे के वाद अन्नू यादव एवं उनकी टोली में दही हांडी फोड़ी। यादव मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ो लोगों ने जमकर दही हांडी प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया इस अवसर पर विजेता को₹3100 एवं भगवान श्री कृष्णा की बांसुरी उपहार स्वरूप में भेद की गई