विसर्जन धूमधाम से बप्पा को विसर्जित किया, श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की

दस दिन विराजने के बाद विदा हुए भगवान गणेश. लोगों ने नदी में किया विसर्जन
बैतुल। भौरा नगर में गुरुवार को गणेश विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भगवान गणेश को विदाई दी। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अगले साल आने का आमंत्रण दिया । चतुर्दशी के उपलक्ष्य पर गुरुवार को नगर के विभिन्न इलाकों में गणपति विसर्जन की धूम रही। नगर के माता मोहल्ला, सीमेंट रोड, आजाद वार्ड, पटेल कॉलोनी, नाला मोहल्ला, शंकर मंदिर, काली वार्ड सहित अनेक वादों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का लोगों ने देर रात तक विसर्जन किया। नगर सहित अंचल में शांतिपूर्ण माहौल में गणेश विसर्जन हुआ। नगर की मां बिजासन मंदिर स्थित नदी पर विसर्जन का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था। यह सिलसिला देर रात तक चला। प्रशासन ने इस अवसर पर विसर्जन स्थल पर रोशनी सहित सुरक्षा के इंतजाम किए थे। नगर व क्षेत्र के घरो घर विराजित भगवान श्री गणेश को बड़े धूमधाम से भक्तों के द्वारा शोभायात्रा निकालकर पवित्र नदियों में विसर्जित किया गया। गुरुवार को एकादशी के अवसर पर बीते दस दिनों से विराजित भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना आरती कर उनके लिए सजाए गए पालकी व वाहनों में उनकी शोभायात्रा निकालकर उन्हें नदी की ओर ले जाया गया। जहां उनसे मनोकामना मांग कर अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना करते हुए उन्हें विसर्जित किया गया, यात्रा के दौरान भक्त ढोल नगाड़ों की धून पर रंग गुलाल खेलते नाचते गाते नजर आए। भगवान को बड़े उत्साह और भावभीनी आंसू के साथ में विदाई दी गई एवं सुख समृद्धि की कामना की गई।
रिपोर्ट सुनील राठौर