अवैध शराब,गांजे और सट्टा का कारोबार राजनांदगांव में बेलगाम, प्रशासन नही कर पा रहा रोकथाम।

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर।
राजनांदगांव के शहरी और आसपास के एरिया में नशे और जुवे सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ,जिसमे लगाम लगाने में प्रशासन पूरे तरह कमजोर साबित हो रहा है,क्युकी महावीर चौक से स्टेट स्कूल ग्राउंड तक के एरिया में अवैध रूप से शराब की बिक्री और सट्टे का कारोबार प्रशासन के नाक के नीचे जोरो शोरो से चल रहा पर ,अधिकारी महोदय लोगो को जरा भी भनक नहीं लग रही है ,ये सोचने लायक बात है,वैसे ही चिखली से शंकरपूर रमन बाजार और शांति नगर ,शिव नगर एरिया में धड़ल्ले से शराब और सट्टा पट्टी का काम चल रहा है 100 नंबर गाड़ी नाम मात्र के लिए राउंड लगाने जाति है और उनके पास से हाजरी लगा के अपनी जेब गर्म करके वापस आ जाती है,और इसी कारण से दो नंबरी लोगो के हौसले एकदम दिन पे दिन बुलंद हो गए है और पुलिस के नाम से गाली देते हुए शब्द का इस्तमाल करते हुए लोगो को इनके द्वारा धमकाया जा रहा है की जिसको शिकायत करना है कर दो पुलिस कुछ नही कर सकती ,और ऊपर से लेके नीचे तक सबको नोट पहुंचाते है इनके द्वारा खुलके ये बोला जाता है,जिसके चलते लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश है और उन्होने बड़े अधिकारीयों से इन अपवाद जनों से राहत दिलाने और एरिया को भय मुक्त बनाने मीडिया से मुलाकात कर यहां के निवासरत महिला और पुरुष द्वारा अपील की गई है,और अधिकारियो से बोला गया है की वे लोग मीडिया के माध्यम से इसलिए ये ख़बर पहुंचा रहे हैं क्युकी ये लोगो द्वारा शिकायत कर्ता का पता चलने पे ये लोग धमकाएगे और मारपीट करेगे इसी डर के कारण ये सब चीजे देखकर भी शिकायत करने थाने नही जा पाते है ,, इस बात पे प्रशासनिक उच्च अधिकारी द्वारा लोगो में विभाग की छवि अच्छी बनी रहे उसको देखते हुए वर्तमान और भविष्य के लिए कुछ कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।।।