मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के आदेशों का नहीं हुआ पालन

रिपोर्ट विजय तिवारी
त्योंथर के स्वच्छताग्राहिहियों के समस्याओं का कब होगा समाधान पूंछती है मध्यप्रदेश के 26000 स्वच्छताग्राही और उनके आश्रित परिवार ,क्योंकि वो हैं मौत के कगार पर
*स्वच्छताग्राही संह अध्यक्ष आलोक मिश्रा खून से लिखेंगे पत्र अपनी मांग को लेकर,त्योथर विधायक को,रीवा सांसद, और उप मुख्यमंत्री,और मुख्यमंत्री को
स्वच्छताग्राही संघ के जनपद अध्यक्ष आलोक मिश्रा त्योंथर के द्वारा अपनी मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन दिया गया था जिसमें उप मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के स्वच्छताग्राही के हितों को ध्यान में रखते हुए उल्लेखित बिन्दवार मांगों की पूर्ति किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है उप मुख्यमंत्री के द्वारा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेजा गया था
*1 जिसमें निम्न मांगें थीं*
1 स्वच्छताग्राहियों को निश्चित कार्य एवं निश्चित मानदेय दिया जाए
2 स्वच्छताग्राहियों को मासिक मानदेय निर्धारित किया जाए
3 सभी स्वच्छताग्राहियों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए
जिसमें मध्यप्रदेश के 26000 स्वच्छताग्राही के किसी समस्या का समाधान नहीं कर पाई है सरकार ,जिसमें मांग पत्र में सरकार ऐसी मांग को हमारे मांगी है जिसमें सरकार के द्वारा रोजगार सहायक भर्ती पर रोंक लगाई गई है और मध्यप्रदेश सरकार स्वच्छताग्राहियों के उसी मांग को मानी है जब की उसमें और बहुत सारी मांगे थी जिससे स्वच्छताग्राहियों का जीवन सुधर जाता परन्तु सरकार के द्वारा स्वच्छताग्राहियों के हितों को नहीं दिया गया ध्यान क्या उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला स्वच्छताग्राहियों के जीवन यापन में हो रही समस्याओं का कमाधान करायेगे मुख्यमंत्री मोहन यादव से या फिर ऐसे ही दर दर की ठोकर खाते रहेंगे मध्यप्रदेश के स्वच्छताग्राही