झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी, दही लूट के कार्यक्रम में शामिल हुए कोर्सेवाडा

रिपोर्ट – रवि सेन
*विधायक द्वारा यादव भवन के लिए 10 लाख की घोषणा।
*यादव समाज के द्वारा विधायक को साजु,खुमरी पहनाकर और फुलेदा देकर सम्मानित किया।
*दुर्ग(दबंग केसरी ) -* दुर्ग जिले के बोडेगाँव में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा थे। विधायक कोर्सेवाड़ा ने अपने उदबोधन मे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए घोषणाओं को भाजपा धीरे-धीरे पूर्ण कर रही है इसी कड़ी में यादव समाज के द्वारा सामाजिक भवन की मांग पर यादव समाज को विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने दस लाख देने की घोषणा करते हुए कहा मैं अपने दूसरी विधायकी कार्यकाल के सिर्फ 6 माह के अंदर प्रत्येक पंचायतों में विभिन्न मद व विकास के लिए 10 से 80 लाख दे दिया है और आगे भी जरूरत के हिसाब देते रहेंगे।
*बोडेगाव बना ब्रज
गाँव बना ब्रज गोविंदाओं ने फोडी मटकिया प्रातः काल से देर रात तक मंदिरों और घरों में विशेष पूजा अर्चना की गई।गाँव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।बालकृष्ण को बाजे गाजे के साथ ग्राम भ्रमण कराया गया।युवाओं ने मटकियां फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया।ग्राम की श्री राधा कृष्ण मंदिर से विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ हुई।जो गाँधी चौक,सुभाष चौक,शीतल माता चौक,सतनाम मोहल्ला, महामाया मंदिर,हनुमानजी मंदिर, संतोषी मंदिर,यादव पारा, से होते हुए बाजार चौक मेंन रोड पहुंची।
शोभा यात्रा के दौरान गाँव में जगह-जगह पर दही मटकी बांधी गई। जिन्हें यादव समाज के युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ फोड़ी गई मटकी फोड़ने में भी युवाओं ने काफी जोश दिखाया।वही यादव समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैरातन्गेज अखाड़ा,राउत नाचा गीत संगीत का आयोजन हुआ उसके बाद दही लूट का आयोजन हुआ जो देखते ही बनता था बोडेगांव में यादवों के द्वारा जो दही लूट का प्रदर्शन आसपास कही दूसरे गांव में देखने को नही मिलेगा बताते है यहाँ लड़कियों का आखड़ा,दही लूट काफी प्रसिद्ध है हर दृष्टिकोड़ से जिसे देखने आसपास के गांव वाले आते है।इस दौरान जनपद सदस्य माहेश्वरी हंकारा भाजपा जिला महामंत्री उपकार चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू सांसद प्रतिनिधि प्रेमलाल नायक,सरपंच सुश्री प्रतिभा देवांगन,पंचगण में देवकुमार सिंहा,शीतल साहू, टेकराम सिंहा, राधा यादव , कमला यादव,अश्वनी यादव (जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष) राजेश यादव (परिक्षेत्र अध्यक्ष, अहिवारा) बसंत यादव (परिक्षेत्र अध्यक्ष, करंजा भिलाई) जलेंधर यादव (ग्राम अध्यक्ष) दिलीप यादव (उपाध्यक्ष), सैनिक यादव (महामंत्री) केशव यादव (कोषाध्यक्ष), रामसिंग यादव (संरक्षक) दीपक यादव (उप कोषाध्यक्ष), भीम यादव (सचिव) मनोज यादव (उप सचिव), जीवन यादव (ग्राम युवा अध्यक्ष)विश्राम राउत, सुदामा यादव, कुन्दन यादव, अर्जुन यादव, कुमार यादव, परदेशी यादव, कार्यकारिणी सदस्य मंगलू यादव, परमानंद यादव, बैसाखू यादव, दुर्जन यादव, परेटन यादव, रामकुमार यादव, राजकुमार यादव, संतोष यादव, होरी यादव, सरवन यादव, दिनेश राउत, तिलोचन यादव, छबि यादव, चंद्रकांत यादव, चतुर सिंग यादव, दौलत यादव, नकूल यादव, कैलाश यादव, केशव यादव, सुरेश यादव, रमेश यादव, टिकेश्वर यादव, दानेश्वर यादव, विष्णु यादव, चोवा यादव, हेमलाल यादव, रवि यादव, संतू यादव, अर्जुन यादव, राजा यादव, मिथलेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय यादव समाज के सदस्य सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद थे।