पंचधारी डेम में नहाने गए युवक की दी दिन बाद मिली लाश

रिपोर्ट-तुलसी कुमार
रायगढ़ /छत्तीसगढ़ (दबंग केसरी)। 2 दिन पहले केलो नदी में डूबे युवक का शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवक का शव देवानन्द धर्मशाला के सामने समलाई घाट के पास मिला है। फिलहाल कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद थी। एफएसएल टीम के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार को अपने दोस्तों के साथ पंचधारी नहाने गया था। जहां पानी में तेज बहाव होने के कारण वह नदी में डूब गया। इसके बाद परिजनों द्वारा प्रशासनिक अमले और मंत्री ओपी चौधरी को सूचना दी गई। लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला।सुबह मृतक का शव देवानन्द धर्मशाला के पास नदी में मिला। मृतक का नाम पप्पू चौहान उम्र 17 वर्ष दरोगा पारा निवासी बताया जा रहा है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।