Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

विधायक ईश्वर साहू से मिला शिक्षक संघर्ष मोर्चा धमधा का प्रतिनिधि मंडल

रिपोर्ट हेमंत उमरे

दबंग केसरी धमधा/ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण नियमों के विरोध में, जिला स्तरीय प्रदर्शन के पश्चात शिक्षक अपने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर नियमों में आवश्यक संशोधन की मांग कर रहे हैं। छ.ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों का समूह हर स्तर पर युक्तियुक्तकरण का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल साजा विधायक श्री ईश्वर साहू से मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने विधायकों को जानकारी दी कि युक्तियुक्तकरण निर्देशों में भारी खामियां हैं तथा पूरी प्रक्रिया विसंगतिपूर्ण है। शिक्षकों तथा बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए इस युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को स्थगित किया जाना उचित होगा।अगले चरण में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक गण 2 से 3 सितंबर के बीच शिक्षा सचिव, संचालक डीपीआई से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। इन सबसे भी यदि बात न बनी तो प्रदेश के शिक्षक सड़क की लड़ाई लड़ने हेतु तैयार हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल विधायकों को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण के निर्देशों से प्रदेश के शासकीय स्कूलों की अध्यापन व्यवस्था चौपट होने, शैक्षणिक सत्र के बीच हजारों शिक्षक के इधर उधर होने से शिक्षा व्यवस्था में अफरा तफरी मचने, शाला प्रबंधन समिति व स्थानीय निकाय व पालकों की सहमति नहीं लिए जाने से जनमानस में आक्रोश जनित होने की आशंका से अवगत कराया और इस प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण के निर्देशों से शासकीय स्कूलों का अध्यापन बुरी तरह प्रभावित होगा। निजी स्कूलों को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि किसी भी स्थिति में 2008 के विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। ब्लॉक संचालक धमधा मदन साटकर,युवराज साहू,संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा, बीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत व मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षक युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देशो का विरोध कर रहे हैं।

इस अवसर पर संगठन से मदन साटकर, युवराज साहू, संजय शर्मा,विवेकानंद ताम्रकर,माधो चेलक,डाम्हर साहू,घनश्याम देवांगन,अभिषेक ताम्रकर,भावसिंग कश्यप,विनय देवांगन, सोमनाथ वर्मा , प्रदीप राजपूत आदि उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!