आजीविका मेले का आयोजन मंगल भवन उमरिया में किया जायेगा आयोजित
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसमें जिले भर के स्व सहायता समूह अपनी भागीदारी निभाएंगे इसमें महिला स्व सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार व्यवस्था से जोड़ने एवं जन समुदाय को शुद्ध देसी खाद्य उत्पाद जैसे महुआ बिस्किट महुआ लड्डू हल्दी धनिया मिर्च पाउडर खाद्य तेल अचार बड़ी पापड़ आदि उत्पादन सहित हस्तशिल्प माटी कला बांस कला हैंडलूम अगरबत्ती वाशिंग पाउडर साबुन वुडन आर्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी रेडीमेड गारमेंट आदि उपलब्ध कराने हेतु आजीविका मेला का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में विभिन्न प्रकार की और भी वस्तुओं को रखा जाएगा यह कार्यक्रम जिले के कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ एवम आजीविका मिशन जिला प्रबंधक कृषि एवं जिला परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन के मार्गदर्शन में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा जिसमें मंगल भवन जिला न्यायालय के सामने उमरिया में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगl
रिपोर्ट :- रविराज सिंह