आनंद दल द्वारा अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन

दबंग केसरी आगर-मालवा, / राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जिला आनंद दल द्वारा अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर आरपी वर्मा के मार्गदर्शन और जिला सचिव ओ पी विजयवर्गीय, अतिरक्त सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र सेंगर के प्रबंधन में किया गया। जिसमें पंजीकृत पंचायत विभाग के 28 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जनपद पंचायत आगर मोहन स्वर्णकार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के द्वारा किया गया। प्रतिभागियों और आनंदम दल का परिचय हुआ जिसमें सभी ने अपने बचपन और की रुचियों को याद किया। आनंद विभाग का परिचय वीडियो और मौखिक रूप से करवाया गया। सत्र का उद्देश्य स्वयं आनंदित रहना और अन्य को भी आनंदित करना है। हम जिस भाव में रहते हैं-तनाव या शांति, दुख या आनंद, वही भाव हमारे आसपास के लोगों को प्रसारित करते हैं। समृद्धि के बढ़ने के साथ, हमारे जीवन में आनंद क्यों नहीं है बल्कि कम होता जा रहा है। हम अक्सर रुककर जवाब देने के बजाय प्रतिक्रिया देते हैं जिससे झगड़े और तनाव हो जाता है। तनाव इतना बढ़ जाता है कि छोटी उम्र में बच्चे थोड़ी सी असफलता मिलने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। इसके लिए हम कुछ देर रुकें और देखें, समाधान हमारे अंदर से ही मिलेगा। जिस प्रकार लहरों वाले पानी में अपनी छबि साफ नहीं दिखाई देती इसी प्रकार जीवन की भाग दौड़ में हम अपनी अच्छाईयां और बुराइयां नहीं देख पाते। इसके लिए कुछ देर प्रतिदिन रुककर शांत समय में अपने अंदर झांके। जिसने दुख दिया उसे क्षमा करने, जिसको दुख दिया उससे क्षमा मांगने और हमारी मदद करने वाले को धन्यवाद देकर हम आनंद की अनुभूति कर सकते हैं। हमने भी अल्पविराम के माध्यम से स्वयं में परिवर्तन महसूस किया है जिसकी शेयरिंग कर रहे हैं। जिला संपर्क प्रभारी और मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार, मनीष परमार और सहयोगी उमाशंकर शर्मा ने उक्त चर्चाएं सत्र के दौरान की ।
आनंदम सहयोगी गोवर्धन सिंह आंजना, दिनेश तिवारी, आनंद बघेरवाल, कमल कुमार, राहुल का सहयोग प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर जिला पंचायत , जनपद पंचायत, जन अभियान परिषद के कार्यालय और क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान