शिक्षाविद् स्व.शम्भू जी बिश्नोई की प्रथम पुण्यतिथि 273 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन

रिपोर्टर- परविन्द्र सिंह / जगजीत जंडू
घड़साना,उपखण्ड क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला में चौ.के.आर कन्या महाविद्यालय के भूतपूर्व निदेशक शंभू बिश्नोई जी की प्रथम पुण्यतिथि एवं उनके पिता रुलीराम बिश्नोई की स्मृति में एक दिवसीय रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। प्रातः दस बजे से विधायक शिमला नायक की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का तपोवन ब्लड बैक श्री गंगानगर की टीम के सहयोग से पूर्ण किया गया। उनके पुत्र प्रदीप बिश्नोई एवं शिक्षाविद् राजेंद्र बिश्नोई जी ने रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि 273 यूनिट रक्त संगृहीत हुआ।
शिविर के इस पुनीत अवसर पर पूर्व विधायक शिमला बावरी, कांग्रेस नेता रामा देवी बावरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, हनुमान जी बिश्नोई, संजीव मिश्रा मुकेश बिश्नोई, रावला सरपंच गंगा बिशन पूनियां, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि चंद्रभान लेघा, ब्लाक अध्यक्ष दलीप चोटिया, अनूपगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला, निहालचंद जी माँझू, सतपाल स्वामी, रामनिवास मण्डा, परविन्द्र सिंह, अनूपगढ़ से पहुंचे कांग्रेस नेता भजन लाल कामरा, हेतराम ज्याणी एवं महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता शिविर में उपस्थित रहे।
पूर्व उप जिला प्रमुख नक्षत्र सिंह रामाणा एवं भाजपा नेता जगदीश जाखड़, रत्तीराम जी ने कहा कि स्व. शंभू जी बिश्नोई स्वयं राजनीति व जाति एवं क्षेत्रवाद से हटकर समाज सेवा करते थे। शिविर में बिश्नोई समाज सहित लगभग सभी समाजों के हजारों लोगों की सहभागिता रही।