ग्राम पंचायत सचिव की खेत में संदिग्ध हालत में मिली लाश…करंट से मौत होने की जताई गई आशंका।

रिपोर्ट- सुनील कुमार पुरैना
भटगांव- बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बांसउरकुली में पदस्थ सचिव संपत लाल भोई का अपने गांव लाखड़बड़ी ग्राम पंचायत धौराभांठा (ध) के खेत में संदिग्ध हालत में लाश मिली है जिसे ग्रामीणों ने देखा और आनंद फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ लोगों की दबी जुबान से बात निकाल कर सामने आई है कि उन्हें उनके खेत में बोर चलाने के दौरान करंट लगा होगा जिससे उनकी मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा वही घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत राज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने दुःख जताया है और कहा है कि पंचायत राज अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के लिए यह बड़ी छती है उनका व्यवहार सब के प्रति बहुत ही सराहनीय था । सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सम्मेलाल नवरत्न ने बताया कि हमें भी सूचना मिली है की करंट लगने से हमारे एक सचिव साथी संपत लाल भोई का निधन हो गया जिसके बाद हम अस्पताल पहुंचे तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी हमारे सचिव संघ की ओर से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।