शांतिभंग के आरोप में 03 मुल्जिमों को एवं शराब पीकर वाहन चलाते लवकुश को मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
संवाददाता आर एस शर्मा
धौलपुर के बसेड़ी – भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश के निर्देशानुसार व धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा आईपीएस के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर मनोज शर्मा आरपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाड़ी कमल कुमार आरपीएस तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा नरेन्द्र कुमार मीणा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में व राजेन्द्र गिरी उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नादनपुर मय जाब्ता द्वारा पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीट अपराधी, जघन्य अपराधों में फरार चल रहे अपराधी, आर्म्स एक्ट के अभ्यस्त अपराधी एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में फरार अपराधी, इनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट और अवैध मंदिरा के नये प्रकरण, सामान्य अपराधों में फरार व शांतिभंग के आरोप में मुल्जिम 1- बनवारी पुत्र जगदीश जाति जोशी उम्र 47 साल निवासी नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलपुर 2- जीतेन्द्र पुत्र होतम जाति जोशी उम्र 32 साल निवासी नादनपुर थाना नादनपुर जिला धौलपुर 3- रामवीर पुत्र बनिया जाति मीना उम्र 55 साल निवासी कुरिगमा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को दिनांक 28 अगस्त 2024 को बी एन एस एस में इलाका थाना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई एवं शराब पीकर वाहन चलाते हुए लवकुश पुत्र रामजीलाल जाति मीना उम्र 32 साल निवासी कुरिगमा थाना नादनपुर जिला धौलपुर को एमवी एक्ट में किया गिरफ्तार एवं मोटरसाइकिल हीरो होंडा बिना नंबरी को एमवी एक्ट में जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।