प्रख्यात पार्श्व गायक मुकेश को संगीत प्रेमियों ने श्रद्धांजली दी

रिपोर्ट: लोकेश मालविया
*पिपरिया नर्मदापुरम।* नगर में लंबे समय की खामोशी के बाद हाल ही के कुछ महीनो में संगीत प्रेमियों के द्वारा एक बार फिर संगीत कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला शुरू किया गया है। अमर गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर सुहानी चांदनी रातें नाम से कराओके संगीत का आयोजन किया गया। आयोजन में दो दर्जन से ज्यादा संगीत साधकों ने अपनी प्रस्तुति देकर अमर गायक मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएस म्यूजिकल ग्रुप की तरफ से सर संदीप दुबे के निर्देशन में संगीत संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान श्वेत श्याम फिल्मों से रंगीन फिल्मों तक अपनी सुमधुर आवाज से संगीतप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले गायक मुकेश के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति गायन का शौक रखने वाले क्षेत्रीय कलाकारों ने दी। कार्यक्रम में युगल गायन के साथ-साथ लता मंगेशकर के गानों की प्रस्तुति भी दी गई। आयोजन में फहीम अब्दुल्ला, आनंद भार्गव, आनंद सोडाणी, पंडित अनिल तिवारी, अल्केश तिवारी, रामकुमार शर्मा, संदीप दुबे, राजेश रामावत, योगेश अग्रवाल, संजय दुबे, अनिल सोनी, मनीष पवार, राकेश वर्मा, गणेश राय, लोकेश मालवीय, विजय सेवन स्टार, धर्मेंद्र शर्मा, नेतराम नागवंशी, दीप्ति श्रीवास्तव, हीरल शाह, बिंदिया राय, संध्या साहू, निशा रावत, रेहान खान आदि ने मुकेश और लता मंगेशकर जी के गीतों को आवाज दी। जहां कई कलाकारों ने इन कलाकारों की आवाज को कॉपी कर गीत प्रस्तुत करने का प्रयास किया वहीं कई सारे गायकों ने अपनी मौलिक शैली में मुकेश जी के गीतों को प्रस्तुत किया। देर रात तक चले इस आयोजन में नीलम पचौरी, शशि रावत, स्वाति तिवारी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शाम को 7:00 बजे से शुरू हुआ यह आयोजन रात में 11:00 बजे तक आयोजित किया गया। गौरतलब है कि एसएस म्यूज़िकल ग्रुप संचालक संदीप दुबे द्वारा नगर में संगीत प्रेमियों के लिए विशेष मौकों पर संगीत की शाम आयोजित की जाती रही है।