जिला अध्यक्ष नदीम खान ने थाना हजरत नगर गढ़ी के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा को कंगना रनौत के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
संवादाता शाहरुख़ खान
किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर होने के कंगना रनौत के बयान पर तराई किसान यूनियन संभल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान ने थाना हजरत नगर गढ़ी के SHO विनोद कुमार मिश्रा को ज्ञापन सोपते हुए कहा की हम कंगना रनौत के बयान की कड़ी निंदा करते हैं और हम मांग करते हैं की कंगना पर केस और माफ़ी मांगे,
मुंबई के एक प्रोग्राम कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में पत्रकार के सवाल का जबाव देते हुए कहा था की हमारे देश में भी बांग्ला देश के जैसे हालत हो रहे थे और किसान आंदोलन के नाम पर हत्या, रैप लाशो को टेंगा जा रहा था लेकिन सरकार ने इनकी मंशा पर पानी फेयर दिया और बिल वापस ले लिए, इसी बयान को लेकर किसानो का गुस्सा कंगना रनौत के खिलाफ फूट रहा है और इसी बयान पर सम्भाक्ल में SHO को ज्ञापन दिया गया