सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश की स्मृति में संगीत साधना मंच द्वारा रात्रि संगीत निशा का आयोजन किया गया
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष लायन अनिता भागचंद जैन,नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला,कांग्रेस नेत्री आरती पाटील और समाजसेवी और संगीत समीक्षक कपिल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर संगीत निशा का शुभारंभ किया। संगीत साधना मंच के संयोजक
डॉ.महेश चौहान ने “जाने कहां गए वो दिन” गाकर संगीत की महफिल का आगाज़ किया। बड़वाह के गायक अरुण चिंचे ने “आज तुमसे दूर होकर ऐसा रोया मेरा प्यार” की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इसी प्रकार गायक प्रवीण श्रीमाली, रितेश डोंगरे, गौरव प्रजापति खरगोन, गणेश नरिया, नरेन्द्र मोखले, ललिता वायखेड़े, पायल आर्य मंगला पूजारी भारती सावनेर, राजेश मालाकार, हेमचंद जादम, अदिति शर्मा,राकेश वैद्य,अदिति शर्मा,भरत पांडे,पंकज पुजारी,पंकज कुमुद,दीपक चौहान, केज़ार अली,मनोज शर्मा,अनिल चौधरी, संतोष नामदेवने मुकेश के गीतों की मनभावन प्रस्तुति देकर संगीत निशा को ऊंचाइयां प्रदान की और श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। तिवारी ने गायक मुकेश के साथ पत्राचार के संस्मरण सुनाए।