नदी में नहाने गए निविहन टोला निवासी युवक नदी में डूबा,कई घंटों से गोताखोरों द्वारा ढूढने का किया जा रहा प्रयास।

रिपोर्टर सज्जन तिवारी
भिटोहां ग्राम पंचायत के तोमरन पूर्वा गांव के नदी के समीप मिली लाश
*पूरे तराई क्षेत्र में छाया शोक की लहर घर वालो का रो,रो,कर हुआ बुरा हाल**
खबर रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत जवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहुला के निविहन टोला से सामने आई है कल सुवह 11 बजे के आसपास विकास तिवारी पिता गुलाब तिवारी उम्र 24 नदी में नहाने गया हुआ था जो नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में डूब गया। जैसे ही घर एवं गांव वालों को पता चला, चारो ओर सन्नाटा छा गया। जिसकी सूचना तत्काल अतरैला पुलिस को दी गयी। जानकारी लगते ही अतरैला पुलिस और गोताखोर ने पहुचकर कई घंटों से ढूढने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कल रात 8 बजे तक युवक नही मिला पुलिस प्रशासन एवं लगातार गोताखोरों बहुत प्रयास के चलते आज सुबह 10 : 50 में विकाश तिवारी की लास ग्राम तोमरन पूर्वा में नदी में तैरती हुई देखी गई । तोमरन ग्रामीण लोगों द्वारा सूचना दी गई । जिससे वहा जाकर आज अथक प्रयासों के बाद आज सफलता प्राप्त हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया उसके उपरांत गृह ग्राम निबिहन टोला में दाह संस्कार आज शाम किया जा सकता है