चड़ेरू-चौकठा गाँव में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न

रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना, मिर्जापुर। क्षेत्र के चड़ेरू-चौकठा गाँव में बुधवार को तालेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से संपन्न हुई कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के घोड़े शहीद अखाड़े के पहलवानों का दबदबा रहा। इसी अखाड़े के प्रकाश व मनोज पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। चितावनपुर के अली खान गहरवार ने चुनार के राजू तथा जिले के टमाटर पहलवान ने राजा तालाब वाराणसी के मनोज को पटखनी देकर मैदान मार लिया। रामबाबू रेफरी रहे। समिति के अध्यक्ष मिठ्ठूलाल ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मेले में आसपास के गावों से महिलाओं व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में गुड़ की जलेबी की जमकर बिक्री हुई। लालजी शुक्ल, वाजिद अली आदि रहे।