Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

अमृतादेवी विष्नोई बलिदान दिवस केरूप में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस

पत्रकार रामस्वरूप वर्मा

*भारतीय मजदूर संघ पर्यावरण मंच द्वारा 28 अगस्त केा राष्टीय पर्यावरण दिवस संपूर्ण देष में मनाया गया । इसी तारतम्य में राजगढ जिले का कार्यक्रम स्थानीय नरसिंहगढ गल्ला मंडी परिसर स्थित माॅ अन्नपूर्णा मंदिर में पर्यावरण संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया*

। कार्याक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में *भारतीय मजदूर संघ के प्रदेष कोषाध्यक्ष श्री उमेष शर्मा उपस्थित रहे , विशेष अतिथी भामसं के जिला अघ्यक्ष राजेश सक्सेना , हिम्माल एवं तुलावटी संध के प्रदेष मंत्री धीरज नागर व राजेन्द्रसिह उमठ एवं पर्यावरण मच के जिला सह संयोजक रंगलाल दांगी उपस्थित हुऐ । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं पर्यावरण मंच के जिला संयोजक संजय शेखर शर्मा एडव्होकेट ने की ।*

कार्यक्रम की शुरूआत मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा अर्चना कर की । इसके वाद अतिथियों का स्वागत किया गया । इस दोरान प्रदेष कोषाध्यक्ष श्री उमेष शर्मा ने कार्यक्रम केा संबोधित करते वताया कि प्रदेष में प्रत्येक जिले मे आज पर्यावरण का कार्यक्रम पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है । साथ ही उन्होने सिंगल यूज पाॅलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने की अपील की । साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से एक वृक्ष न सिर्फ लगाने वल्कि उसके संरक्षण के लिये भी अपील की । प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पोधा न सिर्फ लगाना चाहिये वल्कि उसका पोषण करना चाहियें । कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय शेखर शर्मा ने बताया कि सामान्यता 05 जून को विष्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । लेकिन सन् 1730 मंे राजस्थान के खेजडली गाॅव में विष्नोई समाज रहता था । जो कि अपने पंथ के अनुसार पर्यावरण की रक्षा करता था । उसी समय मेवाड के राजा अभय सिंह केा अपने महल के निर्माण के लिऐ लकडी की आवष्कता थी । उन्होने अपने मंत्री गिरधारीलाल दास को लकडी लाने की जिम्मेदारी सेापी । मंत्री गिरधारी की नजर जोधपुर से 28 किमी दूर खेजडली गाॅव पर पडी । जिसमें वडी मात्रा मे खेजडी के वृक्ष थे वे अपने सेनिको के साथ लकडी काटने पहुचे । सेनिक जेसे ही पेडो पर कुल्हाडी चलाने गये । वहाॅ पर मोजूद अमृता देवी ने उनको रोका लेकिन वे नही माने ओर पेडो पर कुल्हाडी चलाने लगे । तव अमृता देवी पेडो से चिपक गई ओर सेनिको को पेड काटने से रोकने लगी । लेकिन जब सेनिक नही माने तो उन्होने पेडो के रक्षा के लिऐ अपना वलिदान देना उचित समझा। इसके बाद तीन बेटियो ने पेडो की रक्षा के लिऐ अपना वलिदान दे दिया । इस तरह खेजडी गाॅव के 363 लोगो ने अपना वलिदान दे कर पेडो की रक्षा की । इस लिऐ महान वीरांगना अमृता देवी के बलिदान दिवस को भारतीय मजदूर संघ पर्यावरण मंच हर वर्ष 28 अगस्त को राष्टिय पर्यावरण दिवस मनाता है । कार्यक्रम को मंडी हिम्माल एवं तुलावटी संघ के जिला अघ्यक्ष राजेष मेवाडे ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मंडी एवं तुलावटी संघ की ओर से माॅ अन्यपुर्णा देवी मंदिर परिसर में बड. पीपल नीम आॅवला के पोधो का रोपड किया गया एवं उनके संरक्षर की जिम्मेदारी भी उठाई । कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण मंच के नगर सहसंयोजक ओमप्रकाश वघेरवाल ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भामसं के बापू सूमन , जगन्नाथसिंह लोधी , देवराज लोधी , प्रेमनारायण लोधी ,जगदीष लोधा , वीरेन्द्र मेहर , केषरसिंह नागर , मंडी एंव तुलावटी महासंघ की ओर से दुलीचंद दांगी , सुरेष मेहरा ,राकेष मीना ,रूपेष गुर्जर प्रकाष मालवीय , पप्पू कुषवाह , गोपालकृष्ण शर्मा ,जगदीष शर्मा , जिला मतस्य महासंघ जिला अघ्यक्ष प्रदीप मेवाडे , पर्यावरण पंच के देवेन्द्रसिंह देवडा , मोनू शर्मा आदि प्रमुख रूप उपस्थित रहे ।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!