पुलिस ने प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट जावेद खान
विगत 10 दिन पूर्व थाना लवकुश नगर क्षेत्र में एक मृतक एवं मृतिका का आगजनी से जला हुआ शव पेड़ से बंधा हुआ मिला था। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया गया। एफ एस एल टीम मौके पर पहुंची, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। मर्ग पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। मर्ग जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एकत्रित भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार मृतक एवं मृतिका द्वारा आत्महत्या कारित करना पाया गया। आत्महत्या दोनों लोगों द्वारा प्रताड़ना के चलते की गई थी। ब्लैकमेल एवं धमकाकर आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक निवासी ग्राम बरों सिमरिया जिला रीवा द्वारा मृतक और मृतिका दोनों को प्रताड़ित किया जा रहा था। थाना लवकुश नगर में आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ पर आरोपी मोनू उर्फ अमर रजक ने बताया कि मृतिका के उससे तीन-चार साल से संबंध थे। लेकिन 2 महीना पूर्व मृतका के मृतक से नए संबंध की जानकारी प्राप्त हुई, मृतक एवं मृतिका को धमका कर एवं ब्लैकमेल कर प्रताड़ित किया जा रहा था।
अभियुक्त मोनू उर्फ अमर रजक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक प्रशांत सेन, उपनिरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।