रोजगार सहायकों की मनमानी से परेशान सरपंचों ने जनपद अध्यक्ष को दिया आवेदन |

जीआरएस पर की कार्यवाही की मांग |
82 पंचायतों के सरपंच रहे मौजूद |
पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली 82 पंचायत के सरपंचों ने गुरुवार को सरपंच संघ इकाई पवई के तत्वाधान में जनपद पंचायत परिसर में एक बैठक रखी,जिसमें उन्होंने आपसी विचार विमर्श के बाद ग्राम रोजगार सहायकों के मनमाने रवैए के विरुद्ध जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि नए होने के कारण जीआरएस के साथ तालमेल नहीं हो पा रहा, वे हमारे साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं,साथ ही हमारे द्वारा कही गई किसी भी बात किसी काम को नही करते न ही हमारी बात सुनते हैं | उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में त्रि स्तरीय पंचायत प्रणाली स्थापित है जिसमें ग्राम पंचायत प्रमुख है और ग्राम पंचायत में सरपंच जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि होता उसी की बात नहीं सुनी जाती ,सरपंचों ने कहा कि जीआरएस को जिला सीईओ एवं शासन का संरक्षण प्राप्त है,जिस कारण शिकायत की बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती | उन्होंने कहा कि कई बार आवेदन दिए गए हैं फिर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई | जब इस बारे में जनपद अध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरपंचों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसको मेरे द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला सीईओ तक पहुंचाया जाएगा और सरपंचों की जो मांगे हैं उन पर कार्यवाही किए जाने की मांग रखी जाएगी | उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को इस तरह से उपेक्षित किया जा रहा है|
रिपोर्ट राम सिंह