गणेश चतुर्थी का दस दिवसीय त्यौहार को भक्तो ने अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया!

चौमहला –गंगधार
28 सितम्बर को गणेश विसर्जन के साथ यह पर्व समाप्त होता है!जिसे अनंत चतुर्दशी के रूप मे जाना जाता है!अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तो ने बप्पा को इस विश्वास के साथ विदाई दी कि वह अगले साल फिर से उनको आशीर्वाद देने के लिए उनके घर लौट आएंगे !!
गंगधार क्षेत्र के गांव सेंकला मे प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भक्तो ने गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय त्यौहार को अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया! गुरुवार को रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश को भक्तो ने डी-जे के साथ नगर भ्रमण करवाया! उसके बाद गणेश कि मूर्ति को नदी पर ले जाकर विधि से पूजन अर्चन व आरती कि और प्रसाद वितरण कि और गणेश को नदी मे विसर्जन किया !!
पत्रकार -विष्णु प्रसाद