सुलभ शौचालय में अवैध शराब बिक्री कारोबार ,और गंदगी का अंबार सरकार के पैसों को लूट रहे ठेकेदार

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर।
राजनादगांव शहर स्थित चिखली एरिया रमन बाजार में बने सुलभ शौचालय को वहा के निवासरत व्यक्ति द्वारा शराब का अड्डा बना कर वहा से अवैध रूप से शराब का कार्य किया जा रहा है और पिछले कई माह पूर्व भी मीडिया और मौखिक रूप से आयुक्त महोदय को इसकी सूचना दी गई थी परंतु आज तक आयुक्त महोदय ने जगह पे पहुंच के स्थिति की सुध तक नही ली ,आयुक्त महोदय और निगम विभाग को पेपर में कार्य करने और सिटी एरिया के आसपास के छेत्र को देखने के लिए समय नही है ,तभी तो सिटी के मध्य बसे चीखली एरिया रमन बाजार में लोगो की सुविधा के लिए सुलभ बनाया गया था,पर सुलभ में गंदगी का ऐसा आलम है की अगर सामान्य इंसान वहा यूरीन करने के लिए पहुंच जाए तो उसे सांस रोकना पड़ता है,सफाई के नाम से गवर्मेंट इतने पैसे खर्चा करते है और सुलभ के लिए गवर्मेंट मेंटनेंस के लिए अलग फंड देती है पर यहां तो सफाई का दूर दूर तक सुलभ से कोई नाता नहीं है,निगम में अंदर और बाहर बने सुलभ भी इतने गंदे है पर आयुक्त महोदय को ये सब चीज दिखाई नहीं दे रही या फिर ये सब देखकर भी अंजान बन रहे है और सफाई कार्य से पलड़ा झाड़ रहे है इसी कारण लोग सुलभ को गलत तरीके से उसे अपने इस्तेमाल में ले रहे है नगर निगम आयुक्त और विभाग अगर सफाई व्यवस्था में ध्यान नही देगा और समस्या को दरकिनार करेगा तो आम इंसान अपनी समस्या किसके पास लेके जाएगा, रमन बाजार स्थित सुलभ की गंदगी और वहा शराब बिक्री और शराब पीके लोग बाहर ही वही यूरीन कर रहे जिसके चलते आसपास का माहौल खराब हो रहा है और गंदगी के कारण लोगो को अलग अलग परेशानी और बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है, कई बार लोगो द्वारा निगम ,और वॉर्ड पार्षद को समस्या बताने पे भी आज तक इसका कोई निराकरण नहीं हो पाया है, जिससे की,वहा रह रहे रहवासियों को बहुत सारी परेसानियो का सामना रोज करना पढ़ रहा है।।।