चोरीयो के साथ अब जान की चिंता , घटना रोकने में पुलिस नाकाम

रिपोर्ट राजा सांखला
भीकनगांव – नगर में लगातार चोरियो की घटना बन्द होने का नाम नही ले रही कभी बाइक कभी घर तो कभी मंदिरों में चोरी की घटना होना आम बात हो गई वही नगर वाशियो का सब्र उस वक्त टूट गया जब रविवार को दिनदहाड़े नगर के राम मंदिर स्थित सराफा व्यपारी के घर लूट को अंजाम देने में हत्या का मामला सामने आया जिसके बाद नगर में भाजपा ,कांग्रेस व व्यापारीगण, नगरवासियों ने नगर पूर्ण रूप से बंद कर समर्थन करा साथ ही साथ बन्द के विरोध में मंडी व्यपारीयो ने नीलामी कार्य बन्द कर समर्थन किया नगर के शंकर मन्दिर से मुख्य मार्गो से होते हुए नगर के व्यापारीगण व जनप्रतिनिधियों ने रैली के माध्यम से एसडीएम बी एस क्लेश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे दैनिक भास्कर में प्रकाशित करन्ट से म्रुत्यु होने बताया गया वही खबर का खण्ड़न करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मीयो पर कार्यवाही की मांग की गई नगर लगातार चोरियों ओर अब मौत का डर का भय परिजनों के आरोपो के बाद नगर भर में पुलिस विभाग की कार्यशैली पर नगरवासियों का खासा आक्रोश है पिछले सात माह में 11 बाइक 2 घर व एक मन्दिर को चोरों ने निशाना बनाया जिससे यह कहना भी गलत नही होगा कि जनता की सुरक्षा के नाम पर अब प्रशासन बेबस नजर आ रहा है
*वही प्रशासन के इस तरह असहाय दिखना भविष्य की चिंताओं को स्पष्ठ दिखा रहा है।*
वही पुलिस विभाग की कार्यशैली की बात करे तो चोरियां होना आम बात है।शहर में दिनदहाड़े चोरियां होना मानो सामान्य सी बात हो गई है पुलिस मूकदर्शक जैसे केवल शहर में वर्दी की कड़क प्रेस में सजे पुलिस अधिकारी अपनी कार्यशैली को भूल कर आम जनता को ही कानून का पाठ पढ़ाने में लगे रहने वाली पुलिस अपनी ही कार्यशैली के चलते सवालों के घेरे में है शहर में चोरी के अपराधों के मामलों को पुलिस को अब अंकुश लगाना होगा शहर वासियों का धैर्य अब सवालों को उठाने लगा है शहर पूछ रहा है कि पुलिस प्रशासन नही जनता की सुरक्षा करेंगी तो कोन करेंगा पहले तो रात को चोरिया होती थी अब तो दिनदहाड़े ही चोरी को चोर अंजाम दे रहे है सवालों के बाद बात घटना की करे तो उक्त घटना में परिजनों के आरोपो ओर म्रत्यु के कारण पुलिस की जांच के अनुसार सामान्य ही है साथ मे यह भी माना जा सकता है कि किसी पहलू पर पुलिस काम कर अज्ञात आरोपी को ढूंढ रही है
*ये चोरी की घटनाएं आरोपी गिरफ्त से दूर*
गत 1 मार्च को मालखेडा के सार्वजनिक शिव मंदिर में रखी दान पेटी से पांच हजार रुपए व अन्य सामान चोर चुराकर ले गए थे। 17 मार्च को गुलाबसिंब पिता जौहरसिंह वास्कले त्रिवेणी कालोनी के घर का ताला तोड़कर बदमाश करीब 70 हजार के आभूषण चोरी कर ले गए थे। इसी प्रकार 22 जुलाई को हिमांशु पिता दिनेश सरमंडल निवासी गोराडिया के पुराने मकान का नकूचा तोडकर बदमाश करीब एक लाख के आभूषण चुराकर ले गए थे 23 जनवरी को राज पिता राकेश चौहान ग्राम छिल्टिया, आनंद पिता रुपचंद वर्मा भीकनगांव, 10 मार्च को अंतिम पिता इंदलसिंह रावत भीकनगांव, 27 मार्च को गंगाराम पिता देविसिंह त्रिवेणी कालोनी, 18 अप्रेल को रामकृष्ण पिता मांगीलाल भास्करे नीमसेठी, 22 अप्रैल को सुनिल पिता शंकर दौड़वा, 9 मई को आरिफ पिता शौकत इंदौर, 26 जून को वीरेन्द्र पिता दीवानसिंह लालखेडा, 2 जुलाई को कमलेश पिता गोपीचंद बंझर, 12 जुलाई को रूपेश पिता जगदीश भीकनगांव व 19 जुलाई को कमलचंद पिता प्रेमलाल देशगांव की बाइक चोरी हो चुकी है।