Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

शिवराज निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण आक्रोश

रिपोर्ट विपिन जैन

सनावद / नगर में पिछले डेढ़ वर्षों से सीवरेज निर्माण योजना का कार्य चींटी की रफ्तार से चल रहा है। सीवरेज निर्माण की अत्यंत धीमी गति से त्रस्त नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला और पार्षदगण गुरुवार को सीवरेज निर्माण एजेंसी मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस के कार्यालय पर ताला डालने पहुंचे।नगरपालिका परिषद और सीवरेज निर्माण एजेंसी मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस के बीच खुदी हुई सड़कों पर

जीएसबी (गिट्टी और चूरी का मिक्सर) तथा मुरूम डालने को लेकर गतिरोध बना हुआ है।इस बीच परियोजना इकाई के मुख्य अभियंता आनंद सिंह ने नपाध्यक्ष,पार्षदगण और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को चर्चा हेतु सोमवार को भोपाल बुलाया है। इस कारण एजेंसी के कार्यालय पर ताला नहीं लगाया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि पार्षदगण के साथ भोपाल जाकर परियोजना इकाई और सीवरेज निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से अंतिम दौर बात की जाएगी और फिर भी सीवरेज एवं ड्रेनेज निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो निर्माण एजेंसी मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस के कार्यालय पर ताला डाल दिया जाएगा और नगर की सड़कों का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

इसके पहले पार्षदगण ने एजेंसी के कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की और सीवरेज निर्माण कंपनी से काम बंद करने की मांग की। ताकि सीवरेज की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों का काम शुरू किया जा सके। क्योंकि सीवरेज निर्माण एजेंसी का काम पिछले छह माह से बंद है।

उधर नगर के विभिन्न वार्डों की खोदी गई सड़कों पर बारिश के कारण कीचड़ जमा हुआ है और एजेंसी द्वारा खोदी गई सड़कों पर मुरूम नहीं डालने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण नागरिकों को खुदी हुई सड़कों पर आवागमन में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सीवरेज पाइप लाइन एवं ड्रेनेज निर्माण के नाम पर खोदी गई सड़कों पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। नगर की बदहाल सड़कों के खिलाफ नागरिकों का रोष बढ़ रहा है और नागरिक नगरपालिका कार्यालय में आकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। पार्षदों और नागरिकों ने एक माह पूर्व भी सीवरेज निर्माण एजेंसी की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई थी और चेतावनी दी थी कि सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सीवरेज निर्माण एजेंसी मल्टी अर्बन इन्फ्रा सर्विसेस के खरगोन रोड स्थित कार्यालय पर ताला जड़ दिया जाएगा।

लेकिन इसके बावजूद एजेंसी के लापरवाही पूर्ण रवैये में सुधार नहीं आया और नगर में सीवरेज और ड्रेनेज निर्माण का कार्य लगभग बंद पड़ा है।

इस संबंध में सीवरेज परियोजना क्रियान्वयन इकाई के उपयंत्री गौरव भारद्वाज ने बताया कि सीवरेज निर्माण एजेंसी मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस को नगर की सड़कों पर मुरूम डालने का एप्रूवल दे दिया गया है और नगर की सड़कों का काम पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उधर मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस के अधिकारी हिम्मत पटेल ने कहा कि सीवरेज परियोजना के प्रमुख अभियंता ने मौखिक रूप से सड़कों पर जीएसबी मटेरियल डालने के निर्देश दिए थे। एजेंसी ने सड़कों पर डेढ़ हजार क्यूबिक मीटर

जीएसबी मटेरियल डाल भी दिया है। लेकिन अभी पिछले हफ्ते ही एजेंसी को परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यालय से सड़कों पर मुरूम डालने का एप्रूवल मिला है। लेकिन नगरपालिका परिषद सड़कों पर जीएसबी की जगह मुरूम डालने की अनुमति नहीं दे रही है। नगर lपालिका परिषद सड़कों पर जीएसबी मटेरियल ही डलवाना चाहती है। इसी बात को लेकर सीवरेज निर्माण के कार्य में गतिरोध बना हुआ है।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला ने कहा कि सीवरेज निर्माण को लेकर आगामी सोमवार को सीवरेज परियोजना क्रियान्वयन इकाई के मुख्य अभियंता आनंद सिंह और मल्टी अरबन इन्फ्रा सर्विसेस के अधिकारियों से भोपाल में आखिरी बार बात की जाएगी। इसके बाद नगरपालिका परिषद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

इस दौरान पार्षद जय शिंदे,बंटी राठौड़,शहजाद खान,अनिल बारे,पवन इंगला,सुदीश वर्मा आदि उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!