समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों का भुगतान लंबित न रहे जिलाधीश
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों का भुगतान लंबित नहीं रखे जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का संबंधित अधिकारी शीघ्रता से उचित निराकरण करें बैठक बैठक में कलेक्टर ने आश्रम शालाओं छात्रावास एवं स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए नियमित खाद्यान्न उठाव के लिए निर्देश दिए उन्होंने इन संस्थानों में बायोमेट्रिक की व्यवस्था की भी जानकारी ली
बैठक में खरीफ उपार्जन पर चर्चा की गई धान उपार्जन का कार्य जिले में विपणन संघ राजगढ़ द्वारा किया जाता है खरीफ उपार्जन पर चर्चा की गई खरीफ विपणन संघ 2024 25 धान खरीदी के संबंध में शासन नीति अनुसार आवश्यक कार्रवाई विपणन संघ द्वारा की जाएगी बैठक में बताए गए कि जिले में गेहूं उपार्जन हेतु कुल 98 केंद्र बनाए गए थे गेहूं उपार्जन का कार्य संबंधित गेहूं उपार्जन केदो पर किया गया जिसमें पंजीकृत 45500 किसानों मैं 15600 किसानों से गेहूं ऊपर जैन खरीदी की गई है रवि विपणन वर्ष 2024 25 गेहूं उपार्जन हेतु 83 प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समितियां एवं नोडल एजेंसी नौकरी कपूर्ति निगम से विभिन्न मध्य उपार्जन केंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर क्लेम राशि रुपए 0.40 करोड़ कमीशन राशि रुपए 0.98 करोड़ लेबर वे राशि 0.36 करोड रुपए हैंडलिंग 0.59 करोड़ एवं लोडिंग खर्चराशि रुपए रुपए 0. 04 करोड़ कुल रुपए 2.3 करोड रुपए लेना बकाया है सीसीबी बैंक के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी का निराकरण अंतिम संपूर्ण कार्रवाई 15 दिवस में करने के निर्देश दिए गए हैं एनएफ एस ए 213 के संबंध में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न प्रदाय की जानकारी नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदान की जाए