अभिभाषक संघ ने जिला बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज। अभिभाषक संघ ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सिरोंज जिला बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा अभिभाषक संघ सिरोंज द्वारा दिए गए ज्ञापन में इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला विदिशा में कुल 12 तहसीले विदिशा, विदिशा ग्रामीण, कुरवाई, सिरोंज, नटेरन, ग्यारसपुर, शमशाबाद, त्योंदा, गुलाबगंज, पठारी, लटेरी, गंजबसौदा तथा पांच विधानसभा सीट विदिशा गंजबासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद है। जिसमे विधानसभा क्षेत्र सिरोंज दो तहसीले सिरोज, लटेरी तहसील को सम्मिलित कर बनाई गई है। सिरोंज लटेरी तहसील की दूरी जिला मुख्यालय विदिशा से लगभग 85 किमी से लेकर 130 किमी की दूरी है। आमजन को जिला मुख्यालय विदिशा जाने के लिये दूरी अधिक होने के कारण अत्याधिक खर्च एवं समय की बर्बादी होती है। और आमजन जो समाज के सबसे निचले तबके पर आता है, उसे जिला मुख्यालय तक जाने के लिये अनेक परेशानियो का सामना करना पडता है। तथा जिला मुख्यालय तक अपनी मांगों को लेकर पहुंच नही पाते है और न्याय से वंचित रह जाते है। और वर्तमान में भी कई नये जिलो के गठन के सम्बंध मे विचार किया जा रहा है उक्त तारतम्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2011 के भौगोलिक दृष्टि एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सिरोंज को जिला बनाने के सम्बंध में पठारी, त्योंदा तथा गुलाबगंज जो कि विदिशा जिले की अंग थे जिला। इस दौरान एडवोकेट कपिल त्यागी अवध नारायण श्रीवास्तव घनश्याम शरण त्यागी अशोक शर्मा मदन मोहन गुजराती नीरज श्रीवास्तव सचिन शर्मा निखिल लिपिक आशीष दीपेंद्र शर्मा अजय शर्मा जाहिद खान दीपेश राजपूत अमित रघुवंशी सुमित शर्मा अभिषेक चौधरी श्रीराम सूर्यवंशी रणवीर सिंह दांगी राजू श्रीवास्तव पियूष चौरसिया अभिभाषक मौजूद रहे।