जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास से मनाया गया, कस्बे में निकला जुलूस

कांग्रेस नेताओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
सिंगोली। नगर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी गुरुवार को कस्बे में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्यौहार के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी मुस्तेद थे।
इस आशय की जानकारी देते हुए सदर डॉ रईस खान ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम का आगाज सुबह 09:00 बजे हजरत रमजान अली सरकार के आस्ताने शरीफ पर चादर पेश करने के साथ हुआ तथा 09:30 बजे मदरसा गोसिया से बैंड बाजों के साथ जलसे की शुरुआत हुई जो ईदगाह परिसर, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, बापू बाजार, अहिंसा पथ और चौधरी मोहल्ला होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा, जहां हजरत लाल खां मियां सरकार की दरगाह पर चादर और सलातो सलाम पेश करने के बाद जुलूस का समापन हुआ। इस मौके पर थाना प्रभारी बीएल भाभर चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ जुलूस में शामिल थे।
जुलूस के दौरान कांग्रेस नेता समंदर पटेल और राजकुमार अहीर ने अलग अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। बाद में कमेटी की ओर से नेताओं की दस्तार बंदी की गई।
जलसे में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग बैंड के साजिंदो के साथ मिलकर हुजूर की शान में झूम झूम कर नातिया कलाम पढ़ रहे थे, वही युवा टोली डीजे की धुन पर पूरे जोशो खरोश के साथ हुजूर की शान में झंडे लहराते हुए चल रहे थी। बाद नमाज जोहर के हजरत लाल खां मियां दरगाह परिसर में मंच पर खुसूसी मेहमानों की मौजूदगी में सदर डॉ रईस खान के हाथों परचम कुसाई के बाद मदरसों के बच्चों का कार्यक्रम शुरू हुआ तथा उन्हें इनामात तकसीम किए गये, और शाम को आवाम के लिये लंगर का आयोजन भी किया गया।
रिपोर्ट प्रदीप जैन