“प्राथमिक शाला भेडरी में हुआ राष्ट्रीय फाइलेरिया पट्टी जांच परीक्षण “
रिपोर्ट :- डेकेश्वर डीके ठाकुर
राजिम( गरियाबंद) ।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र हिरौंदीया के मार्गदर्शन में आज 30 अगस्त को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में राष्ट्रीय फाइलेरिया पट्टी जांच परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ स्वाति मिश्रा के उपस्थिति में टीम द्वारा कक्षा पहली दूसरी में दर्ज 35 बच्चों को ब्लड सेम्पल लेकर जांच किया गया जिसमे सभी बच्चों का रिपोर्ट निगेटिव आया । इस फाइलेरिया पट्टी जांच के द्वारा हाथी पाव रोग को जड़ से समाप्त करने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अभिनव प्रयास किया जा रहा है ताकि हमारे प्रदेश इस रोग से मुक्त हो सके। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से प्रीति साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सन्तोष वर्मा ग्रामीण स्वास्थ्य सयोंजक, मितानीन सविता ध्रुव ,सुनीता ध्रुव,टोमेश्वरी साहू,तारा साहू के उपस्थिति में शाला में दर्ज सभी103 बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। इसके पूर्व संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सम्बंध में जानकारी देकर शारीरिक व्यक्ति गत एवं सामुदायिक स्वच्छता के सम्बंध में जानकारी बच्चों को दिया गया जिसमे नाखुन को काटना ।भोजन के पहले और शौच के बाद हाथ को साबुन से अच्छा से साफ करने कहा ।नाखून में जमा मैल भोजन के साथ हमारे पेट मे जाकर कृमि नुकसान पहुचाता है। हमारे पेट मे परजीवी कृमि होता जो पोषक तत्वों को खा जाता जिससे शरीर मे खून की कमी सहित अन्य रोग से ग्रसित हो जाते है। “कृमि से मुक्ति सेहत मंद भविष्य हमारा “नारा वाचन करवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति साहू द्वारा स्वच्छता के साथ ही हाथ धुलाई के सुमन के द्वारा सात स्टेप करके बच्चों की दिखाया गया ताकि बच्चे नियमित रूप से हाथ धुलाई का कार्य स्कूल के साथ घर पर परिवार के सदस्यों के साथ नियमित रूप से कर सके। भोजन से पहले एवं शौच बाद व खेल कर वापस आने पर रोज साफ पानी से हाथ मुंह पैर की सफाई करने कहा गया। सन्तोष वर्मा द्वारा भी स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया। सरपंच मोहनलाल साहू द्वारा स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जांच पट्टी परीक्षण एव बच्चों को कृमि से मुक्त करने कृमि मुक्ति अभियान की प्रशंसा कर शासन को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी बच्चों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रहने प्रेरित किया गया।फाइलेरिया पट्टी जांच एवंराष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ स्वाति मिश्रा, डॉ अरुण कुमार,फार्मासिस्ट क्षमा शर्मा,ए एन एम सोनबती पटेल,एम एल टी पूनम सिन्हा, अनिल सिंह राजपूत,सरपंच मोहनलाल साहू, भागचंद चतुर्वेदी, शिक्षक लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव रेखराम निषाद ,प्रदीप कुमार साहू।एवं बाल केबिनेट के सदस्य सनत साहू , सागर साहू,पेशान्तबसाहू,भावेश यादव,वेदांत सेन,लक्की यादव, लुप्ताजंली गोस्वामी,कुमुद साहू,राधिका यादव ठामेश्वरी साहू का योगदान रहा।