आज आखिरी दिन हुआ ढ़ोल नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन कार्यक्रम

निम्बाहेड़ा।
श्री गणेश चतुर्थी से आरम्भ हुए दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिदिन नगर के विभिन्न चौराहों एवं मोहल्लों में विराजीत श्री गणेश जी के पाण्डालों पर आयोजकों के द्वारा नित नए व्यंजनों का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर के वार्ड नम्बर 4 में श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर कॉलोनी वासियों के द्वारा अन्नकूट की प्रसादी का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सोमवार सांय महाआरती के पश्चात कॉलोनीवासियों की ओर से अन्नकूट की प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकडों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही नगर के कासोद नई आबादी एरिया में भी कई परिवारजनों ने आज आखिरी दिन विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश जी को विसर्जित करते भाव विभोर दिखे युवा,बच्चे,बुजुर्ग तथा महिलाएं सब झुमते नाचते बप्पा को विदाई देते देखे गए तथा गली गली में बप्पा के जुलूस निकल रहे हैं लेकिन कहीं कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है तथा पुलिस विभाग के इंतजामात भी चाक चौबंद रहे।
रिपोर्ट-मोहन लाल