कलेक्टर ने सेवानिवृत्त पर प्रोसेस सर्वर को शाल एवं श्रीफल देकर किया सम्मानित
रिपोर्टर -विकास विश्वकर्मा
सेवानिवृत्ति पर दी गई प्रोसेस सर्वर श्री भोलाराम जायसवाल को भावभीनी विदाई
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय केे नजूल शाखा में पदस्थ श्री भोलाराम जायसवाल को सेवा निवृत्त होने पर कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति परस्ते ने कहा कि श्री भोलाप्रसाद जायसवाल अपने कार्यकाल में जो मापदंड स्थापित किए है वे आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियों एक्का ने कहा कि प्रोसेस सर्वर ने अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण योगदान दिए है।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवा निवृत्त प्रोसेस सर्वर श्री भोलाप्रसाद जायसवाल ने अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैने कलेक्टर कार्यालय में लगभग 39 साल की सेवाएं दी। मै कलेक्टर कार्यालय में दी गई सेवाओं को हमेशा संजो कर रखूंगा। यहां की यादें, मेरी सेवाएं और यहां की मित्रता मेरे दिल में हमेशा जीवित रहेंगी।
विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे व अन्य कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के श्री ग्वालियर सिंह, श्रीमती ललिता कोल सहित कलेक्टर कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर कार्यालय केे श्री राकेश शुक्ला ने किया