लाखों करोड़ों रुपए के वाहन बिना उपयोग हुए हो रहे है कबाड़
रिपोर्टर अरविंद तोमर
पोरसा
नगरी निकायों में लाखों करोड़ों रुपए के संसाधन जुटाए जाने पर खर्च किया जाता है ।लेकिन उपयोग इन संसाधनों में से आधे का भी नहीं किया जाता ।जिसकी वजह से इन संसाधनों पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए यूं ही बर्बाद हो जाते ।अगर इसका उपयोग किया जाता ।तो शहर की व्यवस्थाओं मैं चोमू मुखकी विकास हो सकता था ऐसा ही मामला पोरसा नगर पालिका का है जिसके पास बहानों व उपकरण की कतार लगी हुई है लेकिन कुछ वाहन उपकरण बिना उपयोग किए हुए ही कबाड़ हो रहे हैं लेकिन अभी तक इनका उपयोग सुनिश्चित नहीं हुआ है अब अगर आगे भी करना होगा तो इसमें रिपेयरिंग मैं भी पैसाखर्च करना पड़ेगा ।तभी यह चालू हालत में पहुंच सकते हैं ।खास बात यह है कि यह की इन बहनों की जरूरत नहीं थी तो क्यों खरीदे गए ।शासन का पैसा क्यों बर्बाद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पोरसा में करोड़ों रुपए खर्च कर । इन वाहनो को खरीदा गया लेकिन इन बहनों का कभी उपयोग में नहीं लाया जा रहा है यह वाहन कहीं थाना पर कहीं गाड़ी अड्डा में रखे जाते हैं