राजस्व महाअभियान 2.0 ई केवाईसी के औचक निरीक्षण करने सीएससी सेंटर पहुंचे तहसीलदार
रिपोर्टर… जेपी यादव
पाली। ग्राम ओदरी तहसील पाली जिला उमरिया के कोई भी व्यक्ति जो किसी ग्राम में भूमि धारित है वो ग्राम पंचायत में ई केवाईसी करा सकता है राजस्व महाअभियान के प्रथम चरण की सफलता के बाद मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के निर्देशन में महाअभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। राजस्व महाअभियान 2.0 में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी कर्मचारियों का उत्साह नजर आ रहा है। ओदरी पंचायत में किसानों का राजस्व निकारण के साथ- साथ फसल बीमा का भी बीमा किया जा रहा है ओदरी सीएससी सेंटर पहुंचकर तहसीलदार पाली द्वारा किसानों को बताया की यहां किसानों का ई केवाईसी बीमा एव जो वृद्ध व्यक्ति है जो पैदल चल नहीं सकते उनका घर जाकर ई केवाईसी किया जा रहा है। सभी किसान अपना अपना पटवारी एव कॉमन सर्विस सेंटर CSC द्वारा करा सकते हैं।।