टंकी के राजा गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या एवं झांकियां में एक से एक कलाकारों ने प्रस्तुति दी

कोलारस – नगर परिषद कोलारस द्वारा टंकी के राजा के नाम से विराजित श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा श्री हनुमान जी मंदिर धर्मशाला पर विगत दिवस विशाल भजन संध्या एवं झांकियों का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मैं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी गायक कलाकारों को माला एवं चुनरी पहना कर आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में उज्जैन, अलीगढ़ से आए हुए कलाकारों ने एक से एक बढ़कर धार्मिक भजन एवं मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी ।
इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका सुरेंद्र शिवहरे,सीएमओ संजय श्रीवास्तव, उपमंत्री हर्षित गुप्ता, उपाध्यक्ष रोहित वैश्य, विक्की राजोरिया पार्षद, सुरेश राठौर, भानु जाट, दीपक भार्गव, बृजकिशोर शिवहरे , राजू भार्गव,राहुल जैन, राम सडैया, होतम जाटव, मनीष मोहनिया पार्षद, संदीप चंदेल, पूर्व पार्षद मंगल सिंह कुशवाह, रामबाबू शिवहरे,विकास कुशवाह पार्षद, आनंद ओझा, लाला रघुवंशी प्रमोद मिश्रा,प्रदीप त्यागी, श्याम सिंह दांगी,हेमंत कुशवाह, अभिषेक जैन सहित नपं के कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में गणमान्य लोग एवं भक्त जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट रोहित वैष्णव