ओबेदुल्लागंज में ब्लॉक -स्तरीय आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन!

“अंगदान, रक्तदान, स्वच्छता ” संबंधी दिलाई शपथ! विशाल चौहान संयुक्त सचिव भारत सरकार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबेदुल्लागंज में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आयुष्मान भव: अभियान अंतर्गत म.प्र.शासन स्वास्थ्य विभाग जिला स्वास्थ्य समिति रायसेन के सौजन्य से प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी ओबेदुल्लागंज एवं गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पीड़ितों के उपचार हेतु ब्लाक स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार बीमारियों के विशेषज्ञ रहे मौजूद जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ, हृदय रोगविशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ,कैंसर रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ,सभी विशेषज्ञ उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव विशाल चौहान,अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे, उपस्थित रहे। मेले का शुभारंभ संयुक्त सचिव स्वास्थ्य केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायसेन, विधायक प्रतिनिधि श्री रविन्द्र विजयवर्गीय, अध्यक्ष महोदया नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहरगंज, तहसीलदार ओबेदुल्लागंज, प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी ओबेदुल्लागंज सहित ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी -कर्मचारी शामिल रहें।
*अंगदान, रक्तदान, स्वच्छता संबंधी दिलाई शपथ*
मंच से सभी को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार द्वारा “अंगदान, रक्तदान, स्वच्छता “संबंधी शपथ दिलाई गई तथा सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मेरे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उक्त सभी अधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित जन समूह से वर्तमान जीवन शैली में व्याप्त बीमारियों के उन्मूलन के लिए आधुनिक तकनीक से उपचार हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान की अपील करते हुए स्वच्छ वातावरण एवं समुचित पोषण आहार अपनाने का प्रभावी संबोधन किया।
*मेले में हुआ आयुष्मान, आभा पंजीयन, रक्तदान एवं उपचार*
सीबीएमओ डॉ जीवने मैडम ने बताया की स्वास्थ्य मेले में कुल 3129 मरीजों का पंजीकरण किया गया , जिसमें कुल 1040 लोगों की डिजिटल हेल्थ आई.डी.बनाई गई,433 के आयुष्मान कार्ड बनाए गए,साथ ही अन्य जांचें एवं उपचार निम्नानुसार है:-
1.स्त्री रोगी 422
2.रक्तचाप एवं मधुमेह 1095
3.ह्दयरोगी 283
4.नाक,कान,गला 104
5.क्षयरोगी 99
6.शिशु रोग 457
6.कुष्ठरोगी 57
7.त्वचारोगी 112
8.खून की जांच 1760
साथ ही रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान भी हुआ। एवं सभी बीमारियों की जांच तथा उपचार गांधी मेडिकल कॉलेज से पधारे विशेषज्ञों जिसमें ह्दयरोग,अस्थिरोग,नाक कान गला रोग, स्त्रीरोग, शिशु रोग मानसिरोग आदि के विशेषज्ञ शामिल हैं, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आयुष चिकित्सकों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इनके अतिरिक्त आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी आदि के आयुष डाक्टरों द्वारा भी उपचार किया गया साथ ही विभाग के स्थानीय चिकित्सकों द्वारा पूरे शिविर में अपने -अपने स्तर से मरीजों की जांच एवं उपचार में पूर्ण सहयोग किया गया। यह शिविर प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे चला जिसमें ब्लाक से बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर उपचार लाभ लिया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं ने भी शिविर में पूर्ण सहयोग किया।
इसमें रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
रिपोर्ट अजय मालवीय