कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी जनपद का अध्यक्ष किसने बनवाया सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस

कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी जनपद का अध्यक्ष किसने बनवाया सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस
आलोट क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत होते हुए भी जनपद अध्यक्ष भाजपा का काबिज होना सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी प्रमुखों से पूछ रहे हैं l कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनपद पंचायत में 13 जनपद प्रतिनिधि कांग्रेस समर्थित चुनकर आए थे लेकिन स्पष्ट बहुमत के बावजूद अध्यक्ष भाजपा का बन गया इसके लिए जिम्मेदारी तो मुखिया ने नहीं ली है , विधानसभा चुनाव मैं प्रत्याशी चयन के दौरान पार्टी नेताओं को जनपद प्रतिनिधियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं ने लिखित में दिया है कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक एवं जनपद में बहुमत होते हुए भी भाजपा का अध्यक्ष बनना आश्चर्य है, वही विधानसभा की तीनों नगर परिषदों में भाजपा का कब्जा हो गया है l विधानसभा के ताल आलोट एवं बडावदा में स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की हालत पहली बार पतली नजर आई वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूती के साथ उबरी थी l विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं का कहना है टिकट का वितरण जरा संभल कर लेना l नहीं तो कहीं विधानसभा भी भाजपा के कब्जे में ना चली जाए l वहीं बीजेपी भी जनपद एवं नगर निकायों में भाजपा का कब्जा होने से विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है , लेकिन प्रत्याशी चयन में देरी कहीं कांग्रेस उम्मीदवार के घोषित होने का इंतजार तो नहीं है l
गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ
नगर एवं आसपास क्षेत्र में अनंत चतुर्थी पर्व पर गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ शिप्रा चंबल नदियों में चल समारोह निकालकर विसर्जन किया l चल समारोह में गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के राग भक्त ढोल धमाकों पर नाचते गाते गा रहे थे l
रिपोर्टर सुनील चोपड़ा