नानी बाई रो मायरो कथा है प्रेरणादायी: शिवानी यदुवंशी
रिपोटर :- मुकेश यादव
देवास :- राधे राधे परिवार हमेरखेड़ी की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक कथा नानी बाई रो मायरो का आयोजन 29 को चालू हुवा,!कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भवन में पहुंचे।
ग्राम हमीरखेड़ी में तीन दिवसीय नानी बाई के मामेरा का हुआ समापन । हॉटपिप्लिया तहसील के ग्राम हमीरखेड़ी में विगत तीन दिनों से “नानी बाई का मामेरा “ की कथा चल रही थी जिसमे कथावाचक गौसेवक शिवानी यदुवंशी ग्राम झिकड़खेड़ा द्वारा कथा सुनाई गई । जिसका समापन ग्रामवासीयो द्वारा भण्डारा करवा कर किया गया ।कन्हैयालाल जी मुकाती, रतनलाल जी झड़ , भुरूलाल जी भाँकर एवम् समस्त ग्रामवासीओ द्वारा इस कथा का आयोजन किया गया था । कथावाचक गौसेवक शिवानी यदुवंशी की अगली कथाए हॉटपिप्लिया तहसील के ही ग्राम गुराडीया हातू, झिकड़खेड़ा, रमलखेडी, एवम् सामगी में रहेगी। 21 वर्षीय राधा स्वरुपा शिवानी यदुवंशी जी ने पहले दिन के कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि नानी बाई रो मायरो अटूट श्रद्धा पर आधारित प्रेरणादायी कथा है। जहां कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान किया जाता है। भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। यदुवंशी जी ने कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि नानी बाई रो मायरो की शुरूआत नरसी भगत के जीवन से हुई। नरसी जन्म से ही गूंगे-बहरे थे। वो अपनी दादी के पास रहते थे। उनका एक भाई-भाभी भी थे। भाभी का स्वभाव कड़क था। एक संत की कृपा से नरसी की आवाज गई तथा उनका बहरापन भी ठीक हो गया। नरसी के माता-पिता गांव की एक महामारी का शिकार हो गए। नरसी का विवाह हुआ,लेकिन छोटी उम्र में भगवान को प्यारी हो गई। नरसी जी का दूसरा विवाह कराया गया। समय बीतने पर नरसी की लड़की नानीबाई का विवाह हुआ। इधर नरसी की भाभी ने उन्हें घर से निकाल दिया। नरसी श्रीकृष्ण के अटूट भक्त थे। वे उन्हीं की भक्ति में लग गए। उधर नानीबाई ने पुत्री को जन्म दिया और पुत्री विवाह लायक हो गई ¨कतु नरसी को कोई खबर नहीं थी। लड़की के विवाह पर ननिहाल की तरफ से भात भरने की रस्म के चलते नरसी को सूचित किया गया। नरसी के पास देने को कुछ नहीं था। उसने भाई-बंधु से मदद की गुहार लगाई ¨कतु मदद तो दूर कोई भी चलने तक को तैयार नहीं हुआ। अंत में टूटी-फूटी बैलगाड़ी लेकर नरसी खुद ही लड़की के ससुराल के लिए निकल पड़े। लेकिन उससे पुर्व ही भगवान कृष्ण ने उसके घर पहले से जेवर कपड़े से भर दिया जो सच्चे भक्तों पर भगवान की असीम कृपा को दर्शाता है। वही उन्होंने मनुष्य जीवन को अनमोल बताते हुए भक्तों को सदुपयोग करने की बात कही एवं भगवान का भजन करने से जीवन का कल्याण होने की बाते अपने कथा में कही।