विश्व हिन्दू परिषद् का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना
रिपोर्टर – जन्डू जगजीत / परविंदर सिंह
घड़साना : अनूपगढ़ जिले की घड़ना मंडी में आज विश्व हिंदू परिषद के साठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विराट शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब भवन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता धर्म प्रसार विभाग प्रमुख श्री इंद्रजीत जी नांदीवाल, बजरंग दल जिला संयोजक सत्यनारायण जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक सन्तोष बावरी, मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष किशन सिंह दुग्गल, आरएसएस सहजिला कार्यवाह महेन्द्र जी जोशी, संघचालक कृष्ण शर्मा, विभाग गौ रक्षा प्रमुख हम्मीर सिंह राठौड़, विहिप जिलामंत्री कृष्ण राव, डॉ राजेश गौड़, विशिष्ठ अतिथि रामचंद्र सारडीवाल, जिला सत्संग प्रमुख सांवरमल जोशी, भाविप अध्यक्ष देव जी सिहाग, विहिप अध्यक्ष महावीर पारीक, बजरंग दल घड़साना अध्यक्ष मदन गेदर, ओम यादव,घड़साना सरपंच संदीप ढिलों,पत्रकार संघ अध्यक्ष बिशन सारस्वत, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह राठौड़, अमरदीप अग्रवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, आदि उपस्थित रहे । मंच संचालन श्री राम ग्रुप एजुकेशन से परविंद्र सिंह महात्म ने किया। श्री गंगानगर विभाग के धर्मप्रसार विभाग प्रमुख मुख्य वक्ता इंद्रजीत नांदीवाल ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, भाषा-संप्रदाय, मत-संप्रदाय और वर्ग भेद को दूर करना, नैतिक और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों की रक्षा और पोषण करना है। समाज में व्यापत अस्पृश्यता की बुराई को दूर कर, धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदुओ को वापस हिंदू धर्म में लाकर तथा विदेशों में रहने वाले हिंदुओ को हिंदू धर्म से जोड़कर विश्व मंच पर एक सशक्त हिंदू समाज बनाने के लिए कृतसंकल्प है। भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य के दिन, उनके ही नाम पर धर्मो रक्षति रक्षितः के पवित्र उद्देश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना की गई और ‘अक्षय वट वृक्ष’ इसका ज्ञान का प्रतीक बन गया। वहीं बजरंग दल सूरतगढ़ के जिला संयोजक सत्यनारायण जोशी ने कहा कि आज विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। वर्तमान में हिंदू संस्कृति पर हो रहे चहुँ ओर प्रहारों तथा बढ़ती विघटनकारी शक्ति, अवैध धर्मातरण, लव जिहाद व ऐसे अन्य षड़यंत्रों को रोकने के लिए हिंदू समाज को भेदभाव मुक्त, स्वाभिमान संपन्न, आक्रमक, जीवन मूल्यों का आग्रही और अजेय हिन्दू समाज बनना ही होगा। ऐसे भागीरथ कार्य के लिए अपना कार्य मानकर आज से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्य से जुड़कर हम सब विश्व को दिशा देने वाला भारत बनाने में सक्षम एवं समर्थ बनें। संघचालक कृष्ण जी शर्मा ने बताया कि इस पवित्र दिन पर हम सब संकल्प करें कि हम तन, मन और धन से हिंदू समाज के संगठन के लिए प्रयास करेंगे और जीवन पर्यन्त हिन्दू जीवन मूल्यों का पालन करेंगे।