कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त दिशा निर्देश
रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
बड़वानी 31 अगस्त 2024/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय बड़वानी में सुरक्षा को लेकर निरीक्षण कर अस्पताल में की जाने वाली व्यवस्थाओं को देखा।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन कक्ष में स्वास्थ्य संस्थान सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही रात में ड्यूटी करने पर होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ड्यूटी रूम, इमरजेंसी वार्ड, सेंट्रल लेबोरेटरी, मेल एवं फीमेल सर्जिकल कक्ष, कैदी वार्ड, ट्रामा सेंटर आदि का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं जैसे सीसीटीवी के बारे में चर्चा कर उचित निर्देश दिए।
दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश –
ऽ आईसीयू में पास सिस्टम की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों के आवागमन की उचित व्यवस्था हो सके ।
ऽ सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सालय परिसर में ब्लाइंड स्पॉट का चिन्हाकन करें।
ऽ रात के समय में जिला चिकित्सालय में प्रकाश की पूर्ण रूप से व्यवस्था पूर्ण करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया।
ऽ रजिस्टर मेंटेन करें जिसमें नाइट में ड्यूटी करने वाले स्टाफ की संपूर्ण जानकारी दर्ज हो।
ऽ आउटसोर्स पर रखें सुरक्षा गार्ड एवं सफाई कर्मचारियों का नवीनतम पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाये।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं सुधारो के बारे में भी विस्तृत से चर्चा की गई । बैठक में एसडीएम बड़वानी श्री भूपेंद्र सिंह रावत, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम कतिया उपस्थित रहे।