मध्यप्रदेश भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा ने किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत
रिपोर्टर – महान कौशल
भोपाल रविन्द्र भवन में शनिवार को आयोजित विमुक्ति दिवस कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बेलदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कौशल के नेतृत्व मे भारतीय बेलदार जन जागरण महासभा द्वारा स्वागत सम्मान किया और बेलदार आयोग बनाने की मांग की गई जानकारी के अनुसार बता दे के मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति की 48 जातियों में से एक बेलदार समाज जिसकी मध्यप्रदेश में 10 लाख जनसंख्या है इनके कार्य कुआ, तालाब, बोल्टर, खोदना एवं मकान, रोड, बनाना है जिससे समाज के वंचित लोगों का निर्वाहन करने के लिए शासन में ना सांसद है ना विधायक और ना ही मंत्री है
विमुक्ति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा के इन समुदायों से जुड़ी जातियों के लिए सरकार विशेष योजना बनाने जा रही है जिसमे बेलदार, भाट, चारण, पारधी, कुचबंदिया आदी कुछ जातियों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा मुख्यमंत्री यादव ने आगे कड़ी में कहा के शहरों में बनने वाले गीता भवनों से समाज की जातियों को जोड़ा जाएगा और इन जातियों के लिए मांगलिक भवन भी निर्मित किए जाएंगे एवं उनके विकास के लिए निरंतर संवाद का सिलसिला चलता रहेगा
बेलदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कौशल का कहना है कि जल्द बेलदार आयोग बनाया जाए ताकि जिससे शासन की जन कल्याणकारी योजना से वंचित चल रहे हमारे समाज के निचले स्तर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।