पुलिस अधिकारी, बस्तर फाईटर्स एवं एनसीसी छात्रो द्वारा वार्ड मोहल्लों में जाकर किया गया सुरक्षा एवं नशामुक्ति जागरूकता
पत्रकार : संतोष यादव
जगदलपुर बस्तर,31 अगस्त 2024/पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही दुसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाकर अपराध की रोकथाम के दिशा में प्रयास किया जा रहा है। सायबर संगवारी हैलो जिंदगी, सडक सुरक्षा,महिला सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग के निर्देशन में अपुर्वा क्षत्रिय (उपुअ एसजेपीयु), गीतिका साहू (उपुअ सायबर) के अगुवाई में बस्तर पुलिस, बस्तर रेंज सायबर पुलिस थाना, जिला सायबर सेल, थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट, निर्मल विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी. केैडेट बच्चों व दयानिधि वेलेफेयर फाउंडेषन द्वारा विषेष सायबर जागरूकता रैली अभियान निकाला गया। यह रैली थाना कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख चैक-चैराहो से होते हुये, बस्तर रेंज सायबर थाना में समाप्त हुई। रैली के दौरान बढते सायबर अपराध एवं उनके तरीके, नशामुक्ति,महिला सुरक्षा एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके पश्चात बीट पुलिस अधिकारियो एवं एनसीसी छात्रो के द्वारा डोर-टु-डोर जाकर व्यवसायिक एवं निजी संस्थानो में जागरूकता संबंधी विषयो पर समझाईश दी गई। इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जन जीवन में हेल्थ हाईजिन के साथ-साथ सायबर हाईजिन को शामिल करना एवं महिलाओ को उनके विधिक अधिकारो के प्रति सजग करना है। उक्त आयोजन पर (सायबर सेल) निरीक्षक-सुरेष जांगड़े, उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक- मौसम गुप्ता, आरक्षक- धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, रवि कुमार, मुकुन्द भंडारी, म.आर. राधिका नेताम, नव.आर. दीपक कुमार,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक षिवानंद सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लीलाधर राठौर एवं बीट पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुये।