लटेरी में विश्व हिंदू परिषद बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट माखन गुर्जर
लटेरी में विश्व हिन्दू परिषद भारतीय धर्म संस्कृति, हिन्दू जीवन मूल्यों, आस्था व स्वाभिमान की रक्षा हेतु 1964 में बने विश्व के सबसे बड़े हिन्दू संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आज संगठन वट वृक्ष बन गया है। विश्व हिन्दू परिषद के षष्ठी पूर्ती वर्ष समापन (स्थापना दिवस) कार्यक्रम पूज्यनीय संत श्री सत्यनारायण गिरी जी महाराज जी की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर प्रखंड लटेरी में सम्पन्न हुआ जिसमे संत श्री सत्यनारायण गिरी जी महाराज के द्वारा समाज में हो रही बुराइयों एवं हिन्दू समाज को एकजुट होने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्त सह सेवा प्रमुख श्री राजेश जी साहू ने विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष की यात्रा और उपलब्धियों के बारे में बताया, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख श्री बसंतीलाल कुशवाह द्वारा समरसता पर विशेष बल दिया और सबको एकसूत्र में पिरोने की बात कही, धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख ब्रजेश जी कुशवाह ने सभी को संगठित होने की बात कही एवं पचमढ़ी झूकर जोगी आश्रम के संत श्री आदित्य गिरी जी महाराज ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री अमित शर्मा द्वारा किया गया। प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी श्रीवास्तव द्वारा सभी हिन्दू समाज के उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष रामवीर जी गौर, राजकुमार जी कुशवाह, धर्माचार्य प्रमुख दिनेश जी मेहता, अर्चक पुरोहित प्रमुख श्री रविशंकर जी शर्मा, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख चंदन जी लोधी, बजरंगदल सह संयोजक उमेश जी शर्मा, सचिन जी नायक, दुर्गावाहिनी प्रखंड संयोजिका बहन सोनम सेन, मातृशक्ति प्रखंड संयोजिका श्री मति हेमलता जी शर्मा व प्रखंड व सभी खंडो के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।